कौशांबी में युवती की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ के दौरान पैर में लगी गोली
कौशांबी, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में पश्चिम शरीरा थाना अंतर्गत कोल्हुवा गांव में एक युवती की गला रेतकर हत्या करने वाले आरोपी की पुलिस से मंगलवार को मुठभेड़ में हुई। इस दौरान आरोपी के पैर में गोली लग गयी। पुलिस क्षेत्राधिकारी (CO) कौशांबी, अभिषेक सिंह ने बताया कि आरोपी युवती से एकतरफा प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता है। लेकिन युवती के मना करने पर इसकी हत्या कर दी।
कई थानों की पुलिस कर रही मामले की जांच
उन्होंने बताया कि इस मामले में अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या का अभियोग पंजीकृत किया गया था। मामले की जांच के दौरान इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य, सीसीटीवी कैमरे आदि की सहायता से कई संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। इसी क्रम में सुरेंद्र सिंह पटेल (ग्राम भगवतपुर कटरी थाना पश्चिम शरीरा) का नाम प्रकाश में आया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल किया।
मुठभेड़ में आरोपी के पैर में लगी गोली
आरोपी की निशानदेही पर साक्ष्य बरामदगी के लिए उसे ग्राम भगवतपुर ले जाया गया जहां सुरेंद्र ने एक थैले में पहले से रखे तमंचे से पुलिस पर गोलीबारी कर दी और भागने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी गोलीबारी में सुरेंद्र के दाहिने पैर में गोली लगी है और उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद
पुलिस ने मौके से हत्या में प्रयुक्त चाकू, एक तमंचा, दो खोखा तथा दो कारतूस बरामद किए हैं। वहीं, घायल आरोपी को जिला अस्पताल मंझनपुर भेजा गया है। पुलिस ने इस मुठभेड़ में न सिर्फ आरोपी को गिरफ्तार ही नहीं किया, बल्कि हत्या में इस्तेमाल हथियार और सबूत भी बरामद का लिया है।
पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ज्योति से प्रेम करता था और उस पर शादी का दबाव बना रहा था। ज्योति के शादी से मना करने के बाद उसने ज्योति की हत्या कर दी। घटना के 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को 25,000 रुपये नकद देकर पुरस्कृत किया गया है।
ये भी पढ़े :
