बरेली: सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं, स्कूल वैन में भी लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, एक सप्ताह की मोहलत

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

अफसरों ने डीटीआई में वैन संचालकों को बुलाकर दिए निर्देश, नियम पूरी नहीं होने पर वाहन होंगे सीज, सख्त हिदायत

बरेली, अमृत विचार। बच्चों की सुरक्षा और परिवहन नियमों का पालन कराने के लिए संभागीय परिवहन कार्यालय से जुड़े डीटीआई में बुधवार को अधिकारियों ने स्कूल वैन संचालकों के साथ बैठक की, जिसमें सभी मानक पूरे करने के साथ स्कूली वाहनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। इसके लिए स्कूल वैन संचालकों को एक सप्ताह का समय दिया गया है। साथ ही चेतावनी दी गई कि अगर मानक पूरे नहीं किए तो वाहन सीज किए जाएंगे।

डीटीआई में करीब 40 वैन की सुरक्षा मानकों की जांच आरआई टेक्निकल एमपी सिंह ने की। इसमें नौ वैन में सुरक्षा मानक पूरे नहीं मिले। इस पर संबंधित संचालक को 25 दिसंबर को दोबारा जांच के लिए वैन लाने के निर्देश दिए गए। आरटीओ कमल प्रसाद गुप्ता, आरटीओ प्रवर्तन दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे। पिछले दिनों आरटीओ ने स्कूल वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया था। कई वाहनों पर कार्रवाई की गई थी। इसके विरोध में स्कूली वाहन संचालकों ने हड़ताल की थी।

यह मानक पूरे करने के दिए निर्देश: आरटीओ प्रवर्तन दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वाहनों में जीपीएस, स्पीड गर्वनर, पीली पट्टी, स्कूल का नाम, खिड़की पर रॉड, फिटनेस, पंजीकरण, लाइसेंस आदि मानक पूरे होने के बाद ही उनका संचालन किया जा सकेगा।

बस चालकों की आंखों की हुई जांच: सड़क सुरक्षा पखवाड़े के तहत बुधवार को पुराने बस अड्डे पर नेत्र परीक्षण शिविर लगाकर बस चालकों की आंखों की जांच की गई। इसमें जिन चालकों की आंखों की नजर कमजोर मिली, उन्हें चश्मा बनवाने की सलाह दी गई।

ये भी पढ़ें - बरेली: गद्दे के पैसे मांगने पर पुलिसकर्मी ने युवक को पीटा, एसएसपी कार्यालय में शिकायत, जांच के आदेश

संबंधित समाचार