IND W vs SA W: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 277 रनों का लक्ष्य, प्रतिका रावल ने खेली 78 रन की शानदार पारी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कोलंबो। प्रतिका रावल (78), कप्तान जेमिमाह रॉड्रिग्स (नाबाद 41) और जेमिमाह रॉड्रिग्स (41) की शानदार पारियों के दम पर भारतीय महिला टीम ने मंगलवार को त्रिकोणीय श्रृंखला के दूसरे एकदिवसीय मैच में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 277 रनों का लक्ष्य दिया। 

आज यहां टॉस जीतकर भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिये 83 रन जोड़े। 19वें ओवर में एनेरी डर्कसेन ने स्मृति मंधाना (36) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। 

इसके बाद बल्लेबाजी करने आये हरलीन देओल ने प्रतिका रावल के साथ दूसरे विकेट के लिए 68 रन जोड़े। 31वें ओवर में एन म्लाबा ने प्रतिका रावल (78) को आउटकर दक्षिण अफ्रीका को दूसरी सफलता दिलाई। इसके बाद एन म्लाबा ने हरलीन देओल (29) को आउटकर पवेलियन भेज दिया। जेमिमाह रॉड्रिग्स 32 गेंदों में (41) रन बनाकर आउट हुई। ऋचा घोष ने (24) और दीप्ति शर्मा ने (नौ) रन बनाये। 

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने (नाबाद 41) रनों की पारी खेली। काश्वी गौतम (पांच) रन बनाकर नाबाद रही। भारतीय महिला टीम ने निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट पर 276 रन का स्कोर खड़ा किया। दक्षिण अफ्रीकी की ओर से एन म्लाबा ने दो विकेट लिये। ए खाका, एम क्लास, एन डी क्लार्क और एनेरी डर्कसेन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। 

संबंधित समाचार