रुद्रपुर: आखिर क्यों करनी पड़ी पुलिस कर्मियों को CM के Helicopter के साथ धक्का परेड...

रुद्रपुर, अमृत विचार। सोमवार को युवा सिख सम्मेलन में रुद्रपुर पहुंचे मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर का पुलिस लाइन में एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसको कुछ पुलिस कर्मी धक्का देकर थोड़ा पीछे करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हेलीकॉप्टर को धक्का देने के प्रकरण को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।
किसी का कहना है कि परेड ग्राउंड की जमीन थोड़ी धंस गई थी तो कुछ राउटर जाम होने के कारण हल्का से पीछे करने की चर्चा है। मगर एसएसपी इस चर्चा को सिरे से खारिज कर रहे हैं। उनका मानना था कि मैदान में बनाए गए हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर बनाए गए स्थान से थोड़ा आगे चला गया था।
जिस वजह से पायलट के कहने पर धक्का मारा गया। बताते चलें कि रविवार को भाजपा द्वारा आयोजित रामपुर रोड पर युवा सिख सम्मेलन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे और उनका हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर लैंड किया था। सीएम के कार्यक्रम में शामिल होने के तीसरे दिन अचानक सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें कुछ पुलिसकर्मी खड़े हेलीकॉप्टर को धक्का देकर पीछे करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
वायरल वीडियो में चर्चा है कि जिस स्थान पर हेलीकॉप्टर खड़ा हुआ था। उस जगह की जमीन थोड़ी धंस गई थी और टायर नीचे हो गया था। वहीं पुलिस लाइन के एक अधिकारी का कहना था कि तकनीकी कारण से राउटर जाम हो गया था और पायलट के कहने पर हेलीकॉप्टर को धक्का दिया था।
उधर, जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने चर्चाओं पर विराम लगाते हुए कहा कि परेड ग्राउंड पुलिस लाइन में हेलीपैड पर सफेदी से चिन्ह लगाया जाता है। जिस स्थान पर चिन्ह लगाया गया था हेलीकॉप्टर उस चिह्न से थोड़ा आगे चला गया था। जिस कारण पायलट के कहने पर तैनात पुलिसकर्मियों ने हेलीकॉप्टर को धक्का देकर छह फीट पीछे किया था। हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी व जमीन धसने की चर्चा गलत है।