अल्मोड़ा: सड़क मार्गों की बदहाली पर तीस को चक्काजाम का ऐलान 

अल्मोड़ा: सड़क मार्गों की बदहाली पर तीस को चक्काजाम का ऐलान 

अल्मोड़ा, अमृत विचार। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी बदहाल पड़े सड़क मार्गों की दशा ना सुधरने पर अब सल्ट विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। विकास खंड में मौलेखाल से लेकर देघाट तक के मार्ग का सुधारीकरण ना होने से गुस्साए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अब तीस दिसंबर को पैंसिया बैंड पर धरना प्रदर्शन और चक्का जाम करने का ऐलान किया है। इस संबंध में कार्यकर्ताओं ने एसडीएम सल्ट को एक ज्ञापन भी सौंपा है। 

एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा है कि जिले की सल्ट विधानसभा में अनेक सड़क मार्ग ऐसे हैं जो लंबे समय से खस्ता हालत में हैं। यहां सड़कों पर बने गड्ढे लंबे समय से सड़क हादसों को दावत दे रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता नारायण सिंह रावत ने कहा है कि सड़क मार्गों की दशा को सुधारने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता पूर्व सीएम हरीश रावत के नेतृत्व में कई बार धरना प्रदर्शन भी कर चुके हैं।

जिसके बाद खुद सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने तीस नवंबर तक पूरे प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का आश्वासन भी दिया था। लेकिन मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी आज सड़क मार्गों की हालत जस की तस बनी हुई है। रावत ने कहा कि विकास खंड सल्ट में मौलेखाल से देघाट समेत अन्य अनेक माेटर मार्ग आज भी आवाजाही की दृष्टि से जोखिम भरे साबित हो रहे हैं और आएदिन कोई ना कोई सड़क हादसा सामने आ रहा है। लेकिन इसके बाद भी इन मार्गों की कोई सुध नहीं ली गई है। जिस कारण अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तीस दिसंबर को पैंसिया बैंड पर धरना प्रदर्शन और चक्का जाम करने का निर्णय लिया है। ज्ञापन में नारायण सिंह रावत, सोबन सिंह, घनानंद शर्मा, संजय सिंह रावत, मनमोहन बंगारी, राजेंद्र सिंह समेत अनेक कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर किए हैं। 

ताजा समाचार

कानपुर में मधुमक्खियों के झुंड ने उद्योगपति को दौड़ाया, गिरकर हुए बेहोश...काटकर मार डाला, अमेरिका से बेटी के आने के बाद होगा अंतिम-संस्कार  
अमेठी: मामूली कहासुनी के दौरान चली गोली, एक युवक गंभीर रूप से घायल...ट्रामा सेंटर रेफर
संभल : जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली के बेटे व परिजनों को पुलिस ने किया पाबंद
पटाखा फैक्ट्री में धमाके से 21 श्रमिकों की मौत, PM ने जताया दुख, राहुल बोले- हादसे की तुरंत जांच होनी चाहिए
संभल : कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, कहा-सांसद बर्क का मकान निर्माण एक से डेढ़ साल पुराना
इस राज्य के शहरों में ई-बाइक टैक्सी सेवा को मंजूरी, MMR में 10,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद