रामपुर : बेटी पैदा हुई तो धक्के देकर घर से निकाला, एक्शन में आई बहू ने पति समेत पांच पर कराया मुकदमा

रामपुर : बेटी पैदा हुई तो धक्के देकर घर से निकाला, एक्शन में आई बहू ने पति समेत पांच पर कराया मुकदमा

रामपुर/पटवाई, अमृत विचार। बेटी पैदा होने से नाराज ससुराल वालों ने बहू के साथ मारपीट की। धक्का देकर बेटी समेत बहू को घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता ने मामले की शिकायत थाना पटवाई में दर्ज कराई है। जिसके आधार पर पुलिस ने पति सहित पांच पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र निवासी दुलीराम ने अपनी बेटी का विवाह पटवाई थाना क्षेत्र के लदौरा गांव निवासी सर्वेश के साथ चार साल पहले बड़ी धूमधाम से की थी। शादी के चार साल बाद बेटी का जन्म होने पर ससुराल वाले बहू को ताना देने लगे। इतने पर भी बहू इन तानों को अनसुना करती रही। लेकिन उसका पति पांच दिसंबर की रात को नवजात बेटी और पत्नी का गला दबाकर जान से मारने की धमकी देने लगा।

 जिसके बाद ससुराल वालों ने बहू के साथ मारपीट भी करना शुरू कर दी। फिर नवजात बेटी के साथ बहू को धक्का मारकर घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता रोते बिलखते अपने मायके पहुंची तो घटना के 15 दिन बाद भी ससुराल की तरफ से कोई बुलाने नहीं आया, तो परेशान पीड़िता ने सोमवार को मामले की तहरीर थाना पटवाई में दी है। तहरीर के आधार पर ससुराल पक्ष से पति सर्वेश, ससुर महावीर, सास बुधिया, देवर विनोद, ननद सुशीला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें:- रामपुर: दुष्कर्म के न्याय के लिए 16 दिन तक टांडा थाने के पीड़िता की मां ने लगाए थे चक्कर, जज ने दी ऐसी सजा...कांप गई आरोपी की रूह

ताजा समाचार

22 मार्च का इतिहास: आज ही के दिन ईरान के बादशाह नादिर शाह ने अपनी फौज को दिल्ली में नरसंहार का दिया था हुक्म
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट