संभल : मामूली विवाद में ट्रैक्टर चालक की पीट-पीट कर हत्या

घर के बाहर टिन शेड में ट्राली की साइड लगने पर हुई थी कहासुनी, छात्र-छात्राओं को विद्यालय लाने-ले जाने का कार्य करता था युवक

संभल : मामूली विवाद में ट्रैक्टर चालक की पीट-पीट कर हत्या

संभल/चन्दौसी, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के गांव बुद्धनगर खंडुआ में ट्रैक्टर-ट्राली की साइड लगने से मकान के बाहर लगा टिन शेड क्षतिग्रस्त हो गया। मामूली बात पर मकान स्वामी तीन भाइयों ने चालक को  पीट कर मौत के घाट उतार दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने भी घटनास्थल का मौका मुआयना कर जानकारी ली है। घटना से गांव बुधनगर खडुआ और पड़ोसी गांव सैदपुर के ग्रामीण स्तब्ध है। 

कोतवाली क्षेत्र के गांव सैदपुर निवासी युवक अतर सिंह राणा (28) पुत्र रामपाल ट्रैक्टर-ट्राली से आसपास के गांवों के छात्र-छात्राओं को शांति देवी टीकाराम मैमोरियल इंटर कॉलेज सैदपुर में लाने व घर छोड़ने का कार्य करता है। रोजाना की तरह सोमवार की सुबह अतर सिंह ट्रैक्टर-ट्राली लेकर गांव गया था। यहां से बच्चों को बैठाने के बाद वह विद्यालय जा रहा था। तभी गांव बुद्धनगर खंडुआ में मनोज तिवारी के मकान के आगे लगे टिन शेड से ट्राली की साइड टकरा गई।

 जिससे शेड क्षतिग्रस्त हो गया। इसी को लेकर मनोज तिवारी ने अपने दो भाइयों विशाल व प्रवीन तिवारी के साथ मिलकर चालक को पकड़ लिया। आरोप है कि ट्रैक्टर चालक को घर के अंदर कमरे में ले गए। जहां उसे जमकर पीटा और मरणासन्न हालत में  बाहर डाल दिया। तभी कुछ बच्चों ने घटना की सूचना विद्यालय में दी। विद्यालय से सूचना चालक के घर दी तो चालक के भाई राजवीर, रामौतार ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और अचेत पड़े भाई को उपचार के लिए एक निजी हॉस्पिटल ले गए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

इसके बाद परिजन शव घर ले आए और घटना की सूचना पुलिस को दी।  कुछ देर बाद प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह पंवार पुलिस बल के साथ गांव सैदपुर पहुंचे और घटना की जानकारी की। पुलिस ने आरोपियों के घर से एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। मृतक के भाई राजवीर की तहरीर पर पुलिस ने मनोज तिवारी, विशाल तिवारी, प्रवीन तिवारी के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है। 

 घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया है।  मृतक के भाई की ओर से तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। एक नामजद आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। समुचित कार्रवाई की जाएगी।- कुलदीप सिंह गुनावत, एसपी 

ये भी पढ़ें:- 'डंकी' मेरी सर्वेश्रेष्ठ फिल्म है... दर्शकों को मातृभूमि और परिवार से प्यार करना सिखाएगी: शाहरुख खान