बरेली: चंदपुरी बिचपुरी में बन रहीं तीन अवैध कॉलोनी ध्वस्त, बीडीए ने चलाया बुलडोजर
करीब 65 बीघा में हो रहा था निर्माण
बरेली, अमृत विचार। रामगंगा नगर आवासीय योजना के बीच चंदपुरी बिचपुरी में बगैर लेआउट मंजूर कराए बनाई जा रही तीन अवैध कॉलोनियों को बीडीए ने बुलडोजर चलाकर तहस-नहस कर दिया। करीब 65 बीघा क्षेत्रफल में इस कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा था।
बीडीए के अनुसार रामगंगा नगर आवासीय योजना के पास ही खेतों में कई दिनों से प्लाटिंग की जा रही थी। इसके लिए बीडीए से लेआउट और नक्शा मंजूर नहीं कराया गया था। कांशीराम आवासीय योजना के पीछे 40 बीघा क्षेत्रफल में गौरव कुमार उर्फ अरमान ने अवैध कॉलोनी में भूखंडों के चिह्नांकन के साथ नाली, चारदीवारी, सड़क और साइट ऑफिस का निर्माण कराने के साथ बिजली के पोल भी लगा दिए थे। बीडीए के प्रवर्तन दल ने इन निर्माण कार्यों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।
इसी जगह श्रवण कुमार और सौरभ कुमार ने 20 बीघा और बब्बू और छब्बू ने पांच बीघा में अवैध कॉलोनी का निर्माण शुरू कराया था, इन दोनों कॉलोनियों के निर्माण कार्यों पर भी बुलडोजर चला दिया गया। बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने बताया कि कॉलोनी का निर्माण कराने से पहले लेआउट मंजूर कराया जाना चाहिए। अवैध कॉलोनियों और निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई में को ढिलाई नहीं की जाएगी।
ये भी पढ़ें- बरेली: फैक्ट्री से उड़ रही राख को जल्द बंद कराने की व्यापारियों ने की मांग, सौंपा ज्ञापन