रामपुर: जनवरी में पीले होंगे एक हजार से अधिक बेटियों के हाथ, अब तक 675 आ चुके आवेदन
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत होंगी शादियां
रामपुर, अमृत विचार। जनवरी के अंतिम सप्ताह या फरवरी की शुरुआत में एक हजार से अधिक बेटियों के हाथ पीले करने की तैयारी है। फिलहाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में करीब 675 आवेदन आ चुके हैं। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शादियां होंगी और हर बेटी को 51 हजार रुपये में दान-दहेज और नकदी दी जाएगी।
फिजीकल कालेज स्टेडियम के मैदान पर पांच दिसंबर को 1158 जोड़े दांपत्य सूत्र में बंधे थे। इसके बाद जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा गरीबों की बेटी की शादी के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत ऑनलाइन पोर्टल शुरू कर दिया गया था। जोकि, मुख्यमंत्री विवाह योजना के तहत होने वाली शादियों से तीन दिन पूर्व तक खुला रहेगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी सूरज कुमारी ने बताया कि अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा, सामान्य और अल्पसंख्यक वर्ग के गरीब लोग अपनी पुत्रियों की शादी के लिए आवेदन करें।
उन्होंने बताया कि खंड विकास अधिकारी एवं नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों से आवेदनों का तेजी से सत्यापन कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर आवेदन पत्र में दर्ज प्रविष्टियों की शुद्धता का पूर्ण उत्तरादायित्व आवेदक का होगा। बताया कि लाभार्थी का राष्ट्रीयकृत बैंक का खाता, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र एवं स्थाई प्रमाण पत्र की छाया प्रति जिला समाज कल्याण कार्यालय में जमा करें।
ये भी पढ़ें:- रामपुर: टांडा और शाहबाद सीएचसी में बनेगी 50 बेडों की मेटरनिटी विंग, गर्भवती महिलाओं और नौनिहालों को मिलेगा उपचार