रामपुर: टांडा और शाहबाद सीएचसी में बनेगी 50 बेडों की मेटरनिटी विंग, गर्भवती महिलाओं और नौनिहालों को मिलेगा उपचार

शाहबाद में 15 सौ मीटर जमीन का टीम कर चुकी है चिन्हाकंन

रामपुर: टांडा और शाहबाद सीएचसी में बनेगी 50 बेडों की मेटरनिटी विंग, गर्भवती महिलाओं और नौनिहालों को मिलेगा उपचार

रामपुर, अमृत विचार। शासनादेशानुसार जनपद के दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 50 बेडों की मेटरनिटी विंग बनेगी। इसके बनने से महिला एवं शिशु रोगियों को सुविधाएं उपलब्ध होगी। विंग में आपरेशन थिएटर, सिक न्यू बोर्न केयर यूनिट, लेबर रूम, परामर्शदाताओं के चैंबर और पीडियाट्रिक वार्ड बनाए जाएंगे। हालांकि यह बात दीगर है कि विंग बनवाने का आदेश कई माह पहले आ चुका है। लेकिन विभागीय अफसरों की लेटलतीफी की वजह से अमलीजामा नहीं पहनाया गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एसपी सिंह ने बताया कि टांडा और शाहबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मेटरनिटी विंग बननी है। टांडा सीएचसी की विंग का निर्माण कार्य 40 फीसद तक हो चुका है। शाहबाद सीएचसी में विंग बनवाए जाने के लिए शासन द्वारा कार्यदायी संस्था 1500 मीटर जगह का चिन्हाकंन कर चुकी है। सीएचसी में कई आवास पुराने बने हैं जोकि कंडम की स्थिति में है। 

संस्था द्वारा पुराने आवासों को तोड़कर 50 बेडों की मेटरनिटी विंग बनाई जानी है। विंग के बनने से खासतौर पर गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए यहां लाया जाएगा। रात के समय प्रसव के दौरान होने वाली परेशानी भी खत्म हो जाएगी। टांडा में यूनिट भी निर्माणाधीन है। बच्चों के लिए अलग वार्ड बनाने का प्रस्ताव है। उन्होंने बताया कि विंग मिलक और टांडा में बननी थी। लेकिन मिलक सीएचसी में जगह नहीं मिलने की वजह से शाहबाद में कार्यदायी संस्था द्वारा निर्माण कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : नहीं खाने होंगे हिचकोले, खौद-थूनापुर सड़क का 31 करोड़ की लागत से होगा चौड़ीकरण

ताजा समाचार

Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड करूँगा...बिल्डर की थार पर फायर करने वाले गैंगस्टर ने पुलिस को दिया गच्चा, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर ले आया स्टे
Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक का कमरे में मिला शव: कानपुर में 12 दिन पहले हुई थी शादी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने...
संभल : कार्रवाई की आपाधापी में बिजली विभाग ने मृतक पूर्व सांसद बर्क के नाम लिख दिया पत्र
संभल : सांसद बर्क ने नहीं जमा किये जुर्माने 1 करोड़ 91 लाख तो जारी होगी आरसी
अमरोहा : फैक्ट्री में घुसकर मैनेजर को मारी गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार
Raebareli News : लोडर की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति समेत तीन की मौत