बहराइच : ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग घायल, पहचान का प्रयास कर रही पुलिस

जरवलरोड / बहराइच, अमृत विचार। लखनऊ गोरखपुर रेल प्रखंड पर सोमवार सुबह एक बुजुर्ग ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे वह घायल हो गया उसे पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। हालत गंभीर बताई जा रही है।
लखनऊ गोरखपुर रेल प्रखंड पर जरवलरोड स्टेशन के पास सोमवार सुबह एक बुजुर्ग रेल पटरी का निकट से गुजर रहा था। तभी लखनऊ की ओर से गोरखपुर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में वह आ गया। जिससे बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। स्टेशन अधीक्षक की सूचना पर जरवलरोड थाने के उपरीक्षक राणा राज सिंह सिपाही चंद्र प्रकाश पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद में भर्ती कराया है उप निरीक्षक ने बताया कि बुढ़वल रेलवे पुलिस के अधिकारियों को भी सूचना दी गई है। उन्होंने बताया कि वृद्ध अपना नाम हीरालाल कश्यप पुत्र नंदकिशोर बताने के बाद बेहोश हो गया। जिससे वह किस गांव का है, उसकी पहचान नहीं हो सकी है।
ये भी पढ़ें -भाजपा सरकार में दुष्कर्म के अपराधियों को किया जा रहा महिमा मंडित : अजय राय