लखनऊ: एसजीपीजीआई की ओटी में अचानक लगी भीषण आग, दो मरीजों की मौत, हड़कंप

लखनऊ: एसजीपीजीआई की ओटी में अचानक लगी भीषण आग, दो मरीजों की मौत, हड़कंप

लखनऊ, अमृत विचार। एसजीपीजीआई के ओल्ड बिल्डिंग स्थित ओटी में भीषण आग लग गई है। जिस ओटी में आग लगी है, वह एंडोक्राइन सर्जरी विभाग की तरफ स्थित बताई जा रही है। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य हो गया और दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। इस हादसे में दो मरीजों की मौत हो गई है। जिसमें एक महिला और एक बच्चा शामिल है। 

Untitled-6 copy

इसी के साथ ओटी के अंदर कुछ लोगों के फंसे होने की बात भी सामने आ रही है। मौके पर एसजीपीजीआई के निदेशक प्रोफेसर आर के धीमान समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं। मरीज के शिफ्टिंग का कार्य लगातार जारी है।   

वहीं मामले की जानकारी देते हुए एसजीपीजीआई के निदेशक डॉ. आरके धीमान ने बताया कि आज सोमवार को संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के OT 1 में अपराह्न 12.40 पर monitor में spark होने के कारण आग लग गई। आग पहले work station पर और फिर OT मे फैल गयी। इसके बाद Institute fire system तुरंत सक्रिय हुआ और hydrant system का प्रयोग करते हुए आग पर काबू पा लिया गया। वहां मौजूद सभी मरीजों को post operative ICU में shift किया गया।

एक महिला रोगी, जिसकी एन्डोसर्जरी ओटी में सर्जरी चल रही थी उसको बचाया नहीं जा सका। साथ ही एक बच्चे को, जिसकी ह्रदय की सर्जरी हो रही थी, अत्यधिक धुएं के कारण वहां से निकाल कर डायलिसिस ICU में लाकर resuscitate  किया गया, किन्तु हम उसे बचा नही पाये। मामले की जांच के आदेश दे दिये गये हैं।

यह भी पढ़ें: अयोध्या: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा के लिए उद्यान मंत्री पहुंच रामनगरी, कह दी यह बड़ी बात

ताजा समाचार

Etawah में स्टार्ट कार में दो युवकों की मौत: हीटर चालू व शीशा बंद करके गाड़ी में सोए थे, दम घुटने से मरने की आशंका
लखनऊ: Indian Overseas Bank में चोरों ने काटी दीवार, 20 लॉकर किये खाली, लाखों के जेवरात चोरी
अयोध्या: रामपथ पर बने हैं 26 शेल्टर, लेकिन नहीं रुकती हैं ई बसें, बना शो पीस
Etawah में युवक-युवती ने दी जान: युवक पर था भगाकर ले जाने का आरोप, केस दर्ज होने पर दोनों ने खा लिया जहर
बदायूं: बंदरों के आतंक से गिरी कच्ची दीवार के मलबे में दबकर गई तीन साल के मासूम जान
Bareilly: नई जेनरेशन ने तो शहर के इस थियेटर में फिल्म देखी ही नहीं होगी, 70 साल बाद दोबारा जान फूंकने की तैयारी