जालौन सड़क हादसे पर CM योगी ने जताया दुःख, घायलों के उपचार के दिए निर्देश
अमृत विचार, अमृत विचार। जालौन में हुए सड़क हादसे में हुई चार लोगों की मौत पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुःख प्रकट किया है। सीएम ने सोशल मीडिया एक्स पर मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं। साथ ही अधिकारियों को सभी घायलों के समुचित इलाज का निर्देश दिया है।
गौरतलब है कि उरई कोतवाली क्षेत्र के कैथेरी टोल के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से सर्विस रोड पर उतरते वक्त एक तेज रफ्तार डंपर ने पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से पिकअप में सवार लोग घायल हो गए। अस्पताल ले जाते वक्त एक ही परिवार के तीन समेत चार घायलों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बेटा, मां व दादी की मौत के साथ ही गांव की ही एक 16 वर्षी किशोरी की मौत की खबर से गांव में कोहराम मच गया। मृतक बेटे के पिता की हालत गंभीर बनी हुई है।
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज ने जनपद जालौन में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) December 18, 2023
महाराज जी ने प्रभु श्री राम से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।…
ये भी पढ़ें -Jalaun Accident: सड़क हादसे में माँ, पत्नी व बेटा समेत चार की मौत, माँ पीतांबरा दर्शन कर लौट रहे थे सभी