बाराबंकी: पेंशनरों की समस्याओं का निस्तारण करें अफसर - एडीएम
पेंशनर दिवस पर 80 वर्ष आयु पूरी करने वाले वृद्धों को किया गया सम्मानित
.jpg)
अमृत विचार, बाराबंकी। अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में रविवार को कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान पेंशनरों की समस्याएं सुनी गईं। जिनके निस्तारण के संबंध में अफसरों को निर्देश दिए गए। पेंशनर दिवस के मौके पर आयोजित बैठक में एडीएम ने कहा कि अगर किसी पेंशनर्स को पेंशन न मिलने या इससे जुड़ी कोई भी समस्या है तो वह इससे अवगत कराया। इसका निस्तारण प्रमुखता के आधार पर किया जाएगा। इस संबंध में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
पेंशनर दिवस के अवसर पर 80 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पेंशनरों कमला प्रसाद पांडेय, रामलखन, देवी प्रसाद मिश्रा, सुन्दर लाल यादव, डाॅ. एसएम हैदर, रवीन्द्र नाथ द्विवेदी, ठाकुरदीन यादव, शम्भूनाथ खरे, नागेश्वर प्रसाद व नन्द किशोर वर्मा को अंगवस्त्र, माला व गीता देकर एडीएम ने सम्मानित किया। इस दौरान सेवानिवृत्त पेंशनर्स संघ के जिलाध्यक्ष बाबू लाल वर्मा, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रुप नरायण बैसवार ने अपनी मांगों से सम्बन्धित ज्ञापन भी एडीएम को सौंपा। जिस पर एडीएम ने पेंशनरों की मांगों पर शीघ्र कार्यवाही कराये जाने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कोषाधिकारी अमित कुमार सिंह द्वारा किया गया। साथ ही कोषागार के कर्मचारी अजय प्रकाश, प्रमोद सिंह, हेमन्त श्रीवास्तव, शिव कुमार वर्मा, हिमांशु श्रीवास्तव, सुनील सिंह व संतोष कुमार सहित लगभग 250 पेंशनर व विभिन्न सरकारी विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें:- बाराबंकी: मिला बजट, वधू के खातों में पैसे भेजने की तैयारी तेज