बरेली में ट्रैफिक नियमों की उड़ रही धज्जियां, दर्जनों वाहन चालकों पर 20 से 60 बार चालान

बरेली, अमृत विचार: जिले में वाहन चालक लगातार यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। उन्हें चालान का डर है न ही अपनी जिंदगी का। ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई के लिए रिकार्ड तैयार किया है जिसमें कई वाहनों के 30 या 40 नहीं बल्कि नियम तोड़ने पर 60 चालान तक हुए हैं। लेकिन, वाहन स्वामी न तो सुधर रहे हैं और न ही चालान जमा कर रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई करने के लिए आरटीओ विभाग को रिपोर्ट भेजेगी। इसके बाद इनके लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन नंबर निरस्त किए जाएंगे।
ट्रैफिक पुलिस ने छह माह का रिकार्ड तैयार किया जिसमें नियमों को तोड़ने वालों में एक से बढ़कर एक वाहन चालक सामने आए हैं। इनमें कुछ वाहनों के 50 से 60 चालान हुए हैं। 10 से 15 चालान वाले वाहन तो सैकड़ों हैं। ट्रैफिक पुलिस इन सभी वाहनों का रजिस्ट्रेशन और वाहन मालिकों और चालकों का डीएल कैंसिल करने के लिए आरटीओ को पत्र भेजेगी जिसमें बताया जाएगा कि इन वाहन चालकों की तरफ से बार-बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। कई बार चालान किया गया फिर भी इनमें सुधार नहीं दिख रहा है।
सात हजार वाहनों का चालान
ट्रैफिक पुलिस के रिकार्ड के अनुसार सात हजार से अधिक वाहन चालकों का तीन बार चालान हुआ है। करीब 35 सौ वाहनों का चार बार, दो हजार से अधिक का पांच बार, 12 सौ का छह बार, सात सौ चालकों का सात बार, चार सौ का आठ बार, तीन सौ का नौ बार, ढाई सौ वाहनों का 10 बार चालान हो चुका है। जबकि 30 वाहन चालकों का चार बार, 15 का 20 बार, आठ का 24 बार, चार का 30 बार, दो का 34 बार, एक का 35 तो एक अन्य का 60 बार चालान हुआ है।
जिले में सैकड़ों वाहन चालक आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। कई वाहन चालकों का 40 से 60 बार चालान हो चुका है। वे न तो सुधार कर रहे हैं न ही चालान जमा कर रहे हैं। ऐसे वाहन स्वामियों और चालकों का रिकार्ड तैयार किया गया है। आरटीओ भेजकर ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन नंबर रद्द कराने के लिए पत्राचार किया जाएगा- मोहम्मद अकमल खान, एसपी ट्रैफिक
ये भी पढ़ें- बरेली में बदलेगा मौसम का मिजाज, 18 और 19 अप्रैल को बारिश के आसार