पीलीभीत :पूर्व छात्रों ने छात्र जीवन की स्मृतियों को किया साझा, कॉलेज प्रबंधन ने किया सम्मानित

पीलीभीत, अमृत विचार: सनातन धर्म बांके बिहारी राम इंटर कॉलेज में हुए पुरा छात्र सम्मेलन में पूर्व छात्रों ने अपने विद्यार्थी जीवन की स्मृतियों को साझा किया। साथ ही कॉलेज के प्रति सम्मान प्रदर्शित करते हुए तन-मन-धन से सहयोग करने का आश्वासन दिया। कॉलेज परिसर में शनिवार को हुए सम्मेलन में बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने कहा कि कॉलेज प्रगति के पथ पर अग्रसर हो, इसके लिए सभी के सामूहिक प्रयास की जरूरत है।
पूर्व छात्र विश्वामित्र टंडन ने विद्यार्थी जीवन के अनुभव साझा किए। उन्होंने इंटरमीडिएट करने के बाद पत्रकारिता और अन्य सामाजिक क्षेत्रों में किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। प्रबंधक रवि बजाज ने कॉलेज के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्ष 1922 से लेकर आज तक दानवीरों ने दिए गए दान से विद्यालय के विकास की जो नींव रखी, इस पर आज सभी को नाज है।
उन्होंने पुरा छात्रों से भी कॉलेज के विकास में तन-मन-धन से सहयोग करने का आह्वान किया। इस दौरान कुछ पुरा छात्रों ने छात्र जीवन के पुराने दिनों को याद करते हुए गुदगुदाया तो किसी ने आंखें नम करने का भी प्रयास किया। विद्यालय के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। जिला संयुक्त बार एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरेंद्र मिश्र ने भी अनुभव साझा करते हुए कहा कि वह 1980 तक राम इंटर कॉलेज में पढ़े।
इंटरमीडिएट की परीक्षा ग्रहण की। इसके बाद बरेली कॉलेज से स्नातक और विधि स्नातक की शिक्षा ली। राजनीतिक जीवन में राम इंटर कॉलेज के कई अध्यापकों के साथ राजनीतिक पदाधिकारी के रूप में भी बाद में काम भी किया। इसके अलावा कई अन्य पुराने छात्रों ने भी अनुभव साझा किए।
इस सम्मेलन में पूर्व सांसद बलराज पासी, सहकारिता अध्यक्ष सुरेश गंगवार, सत्यपाल गंगवार, डॉ. वीरेंद्र कुमार सिंह, सतीश जायसवाल के अलावा पूर्व छात्रों में नरेश अग्रवाल, डॉ. महेश गंगवार, कृष्ण गोपाल शर्मा, नीरज मिश्रा, जगदीश सक्सेना, संजीव अग्रवाल, नरेश कुमार, अरविंद सिंह, सुरेश धमेजा, अनिल मैनी आदि ने भी विचार रखे। संचालन शिक्षक संजय कुमार पांडेय एवं राजेश शुक्ला ने किया। समापन पर प्रधानाचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार गंगवार ने सभी का आभार जताया।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: रेलवे क्रॉसिंग के पास अतिक्रमण पर चला आरपीएफ का बुलडोजर