पीलीभीत: रेलवे क्रॉसिंग के पास अतिक्रमण पर चला आरपीएफ का बुलडोजर

पीलीभीत/पूरनपुर, अमृत विचार: रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण करके लगाई गईं दुकानें नोटिस जारी होने के बाद भी नहीं हटाई गई। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) की मौजूदगी में रेलवे की टीम ने बुलडोजर चलाकर जमीन खाली कराना शुरू किया तो दुकानदारों में खलबली मच गई। एक पक्की दुकान के आगे टीन शेड हटाने को लेकर आरपीएफ जवानों से तीखी बहस भी हो गई। इस दौरान मौके पर भीड़ लगी रही।
बता दें कि शेरपुर रेलवे क्रॉसिंग के दोनों ओर अतिक्रमण कर सब्जी, फल और टायर पंचर की दुकानें लगी हुई थी। सड़क के दोनों तरफ दुकान होने से क्रॉसिंग पर रोजाना जाम लगता था। क्रासिंग को जाम के झंझट से बचाने की मांग लंबे समय से हो रही थी। इसी को लेकर रेलवे सुरक्षा बल ने एक दिन पहले ही दुकानदारों को नोटिस जारी किए। निर्देश दिए थे कि रेलवे की भूमि से अपनी दुकानें हटा लें।
दुकानदारों ने नोटिस को अनदेखा कर दिया और डेरा जमाए बैठे रहे। शनिवार को जब आरपीएफ के जवान बुलडोजर लेकर पहुंचें तो भीड़ जमा हो गई। तीखी नोकझोंक के बीच आरपीएफ ने सब्जी, टायर-पंचर और फल आदि की दुकानें हटा दी। बुलडोजर चलते ही कुछ दुकानदार खुद ही सामान समेटने लगे।
आधे दर्जन से अधिक खोखों पर बुलडोजर चल गया। क्रॉसिंग के पास ही पक्की दुकानों के सामने पड़े टीन शेड को भी आरपीएफ के जवानों ने हटाने को कहा। इसे लेकर आरपीएफ और दुकानदारों में बहस होने लगी। बमुश्किल मामला शांत हुआ।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: ग्राहक बनकर आया युवक सोने की छह चेन लेकर भागा, भीड़ ने दबोचा