'सजा दो घर को गुलशन सा मेरे घर राम आए हैं', बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने छेड़ा भक्ति संगीत का राग तो झूम उठे दर्शक

'सजा दो घर को गुलशन सा मेरे घर राम आए हैं', बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने छेड़ा भक्ति संगीत का राग तो झूम उठे दर्शक

रामनगर, बाराबंकी, अमृत विचार। महादेवा महोत्सव में शनिवार को बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने  फिल्मी गानों एवं भक्ति भजनों से दर्शकों को खूब झुमाया। उनके इस कार्यक्रम का शुभारंभ उप जिलाधिकारी रामनगर नागेन्द्र पांडेय ने दीप प्रज्वलित करके किया।

Untitled-36 copy

उन्होंने अपने कार्यक्रम की शुरूआत भगवान शिव की आराधना नीलकंठ कैलाशपति, प्रस्तुत करके किया। इसके बाद महाकाल का दीवाना, भोले तेरे नाम का डंका, ओंकार है शिव, सुना कर खूब वाहवाही लूटीं। जरा देर ठहरो राम, नगरी हो अयोध्या सी, रघुकुल सा घराना हो।

सुनाया तो पूरा संस्कृतिक पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा ।सजा दो घर को गुलशन सा मेरे घर राम आए हैं। मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो, तुम्हारे दर पे सुदामा गरीब आ गया है। एक के बाद एक गीत और गानों पर काफी देर तक महफिल सजाए रखा।

इसके बाद उन्होंने भोजपुरी गीत लॉलीपॉप लागेलू, दरोगा जी चोरी हो गई। प्रस्तुत किया तो दर्शक झूम उठे। फिर गायक अभिषेक राजपूत ने  कदी ते हस बोलवे न जिन्द स साडे रोलवे, पूरा लंदन ठुमक द, पंजाबी गीत गाकर लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।

देर रात तक श्रोताओं ने मुंबई के कलाकार व उनकी टीम के सदस्यों के मधुर कंठ का आनंद लेते रहे। अभिषेक राजपूत की सहयोगी कलाकार मेघना मिश्रा ने भगवान शिव की स्तुति हे सम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ प्रस्तुत किया। इसके बाद फिल्मी गाना ये मेरा दिल प्यार का दीवाना सुना कर खूब वाहवाही लूटीं। बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने बताया अभी मेरे बहुत से गाने एलबम और फिल्मों में आ चुके हैं। गीतों के गाने की प्रेरणा मुझे अपनी मां से मिली।

यह भी पढ़ें: प्रतापगढ़: पुलिस लाइन में अपने बिस्तर पर मृत मिला सिपाही, नाक से निकल रहा था खून, हड़कंप

ताजा समाचार