लखनऊ : पूर्व प्रेमी ने प्रेमिका के शौहर को भेजा आपत्तिजनक वीडियो, तुड़वाई शादी
लखनऊ, अमृत विचार। मदेयगंज थाने में एक महिला ने पूर्व प्रेमी अदनान के खिलाफ लिखित शिकायत देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि प्रेमी ने उसका आपत्तिजनक वीडियो पति को भेज उसकी शादी तुड़वा दी। हालांकि, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि महिला का आरोप है कि अदनान निकाह करने का झांसा देकर उसका शोषण करता था। इसी बीच आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर कई मदों में महिला से साढ़े तीन लाख रुपये ऐंठ लिए। फिर निकाह करने से मुकर गया। इस बीच महिला की शादी दूसरी जगह कर दी गई। इसके बाद भी आरोपी ने पीछा नहीं छोड़ा। फोन कर मिलने का दबाव बनाने लगा। मना करने पर अदनान ने आपत्तिजन वीडियो महिला के पति को भेज दी। जिसके चलते महिला की शादी टूट गई। पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़ें -गोरखपुर में CM योगी ने किया जनता दर्शन कार्यक्रम, सुनीं जनता की समस्याएं