रायबरेली एम्स पूर्ण क्षमता के साथ नहीं हो रहा संचालित, निकाली जा रही व्यक्तिगत ईर्ष्या: प्रमोद तिवारी

लालगंज, प्रतापगढ़। राज्य सभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने शुक्रवार को सदन में शून्यकाल के दौरान रायबरेली के दरियापुर में संचालित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के अभी तक पूरी क्षमता से संचालित न होने का मुद्दा उठाया।
विपक्ष के उप नेता प्रमोद तिवारी ने चिकित्सा सेवा से जुड़े इस मुद्दे पर कहा कि प्रतापगढ़, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों व अन्य प्रदेशों के भी लोगों को अत्याधुनिक एवं बेहतर चिकित्सा व्यवस्था सुलभ कराने के उद्देश्य से एम्स की स्थापना की गई है।
एम्स देश के प्रतिष्ठित एवं साधन सम्पन्न चिकित्सीय संस्थानों की महत्वता रखता है। करीब दस वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी अभी तक एम्स पूरी क्षमता के साथ जनता की सेवा नहीं कर पा रहा है। प्रमोद तिवारी ने सरकार का ध्यान आकर्षित कराया कि जिन अन्य एम्स की आधारशिला रखी गयी थी, वह अपनी पूरी क्षमता के साथ जनता की सेवा में समर्पित हो गये हैं।
सिर्फ गांधी परिवार से व्यक्तिगत ईर्ष्या एवं द्वेष के कारण रायबरेली जिले में यह एम्स पूरी क्षमता से संचालित नहीं हो सका है। इसमें सुधार न होने से बड़ी संख्या में जनता की चिकित्सा सेवा प्रभावित हो रही हैं। राज्य सभा सदस्य प्रमोद तिवारी के सदन में एम्स को लेकर उठाए गए मुददे की जानकारी यहां मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने साझा किया।
यह भी पढ़ें: सपा प्रमुख ने बीजेपी पर किया हमला, कहा- गठबंधन देगा 80 हराओ का नारा, हारेगी भाजपा