संसद सुरक्षा चूक मामला: से खरीदे थे स्पेशल जूते, इस क्लब के जरिए बनाई टीम, सागर के घर से मिली दो डायरियों की शब्दावली में उलझी जांच एजेंसी

संसद सुरक्षा चूक मामला: से खरीदे थे स्पेशल जूते, इस क्लब के जरिए बनाई टीम, सागर के घर से मिली दो डायरियों की शब्दावली में उलझी जांच एजेंसी

लखनऊ, अमृत विचार। संसद हमले की 22वीं बरसी के दिन लोकसभा में दशहत फैलाने वाले लखनऊ के सागर शर्मा ने जूते में छिपाकर लाए गए कलर स्मोक से धुआं फैला दिया था। जांच में यह सामने आया कि सागर ने वह स्पेशल जूते लखनऊ से ही खरीदते गए थे। सूत्रों की मानें तो, भगत सिंह फैन क्लब जरिए घटना के शामिल लोगों ने लोकसभा में हंगामा करने की योजना तैयार की थी। 

हालांकि, गुरुवार को सागर के घर से मिली दो डायरियों की शब्दावली ने रहस्यमयी मौहाल कायम कर दिया है। इन शब्दावली को समझने के लिए पुलिस टीम के अलावा खुफिया एजेंसियां और एलआईयू (लोकल इंटेलिजेंस यूनिट) के अधिकारी सागर के परिजनों से पूछताछ करने में जुटे हैं।

9 - 2023-12-15T114103.166

मनोरंजन को बताता था बड़ा भाई
सागर के घर से बरामद डायरियों ने पूरे मामले में हलचल पैदा कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार को खुफिया एजेंसी के अलावा लोकल इंटेलिजेंस यूनिट के अधिकारियों ने फिर से सागर के कारपेंटर पिता रोशन लाल से पूछताछ की। इस दौरान पिता रौशन लाल ने बताया कि मनोरंजन ने बेटे सागर को बर्बाद कर दिया है। वह कैनवास पर मनोरंजन की तस्वीरे उकेर देता था। परिजनों के पूछताछ करने पर सागर मनोरंजन को अपना बड़ा भाई और आर्दश बताता था। बतायाकि, बचपन से ही बेटा भगत सिंह से प्रभावित था। पूरे घर में उसने भगत सिंह के फोटोग्राफ को चस्पा किया था।

किराए के ई-रिक्शा पर ऋण लेने वाला था सागर
पिता रोशन लाल ने बताया कि जीविका चलने के लिए बेटा सागर मानकनगर निवासी नन्हे का  400 रुपये प्रतिदिन की दर से किराए पर ई-रिक्शा चलाता था। ई-रिक्शा मालिक के बेटे का आरोप है कि करीब डेढ़ माह पूर्व निजी बैंक के कुछ  अधिकारी उनके घर पहुंचे।

इस दौरान अधिकारियों के माध्यम से उन्हें जानकारी हुई कि, सागर चोरी-छिपे उनके ई-रिक्शा पर एक लाख रुपये का ऋण लेने की फिराक में था। जब यह बात जांच एजेंसियों को पता चली तो वह भी हैरत में पड़ गई। अचानक सागर को रुपयों की आवश्यकता क्यों आन पड़ी। इस सम्बन्ध में परिजनों से पूछताछ की गई, तो वह ऋण लेने की जानकारी से अन्जान थे।

लखनऊ से खरीदे गए थे जूते
सूत्रों की मानें तो शुक्रवार को दिल्ली की स्पेशल पुलिस ने सागर शर्मा को सात दिनों की रिमांड पर लिया है। जांच किए जाने पर यह तथ्य सामने आए कि लोकसभा कार्यवाही के दौरान सागर ने जिन जूतों में कलर स्मोक छिपाकर लाया था। सागर ने वह जूते लखनऊ की बाजार से खरीदे थे। सम्भवत: दिल्ली की स्पेशल टीम आरोपी को रिमांड पर ला सकती है। इसके साथ सागर ने कहां से जूते खरीदे, और वह लखनऊ में किन-किन लोगों के संपर्क में था। उन सभी लोगों से पूछताछ की जाएगी। वहीं, घर से मिली डायरियों की शब्दावली को समझने के लिए आरोपी की मौजूदगी में सभी लोगों से पूछताछ की जाएगी। फिलहाल, जांच एजेंसियों की नजरें सागर के परिचितों पर टिकी हुई है। 

भगत सिंह फैन क्लब के जरिए बनाई टीम
सूत्रों के अुनसार, तो संसद में हंगामा करने वाले लखनऊ के सागर शर्मा,  मनोरजन, नीलम और अमोल शिंदे की ऑनलाइन मुलाकात करीब 18 माह पूर्व मैसुरु में भगत सिंह फैन क्लब के जरिए हुई।  फिर सभी ने मिलकर लोकसभा में हंगामा करने की योजना तैयार की थी। फिलहाल, स्थानीय स्तर से लखनऊ पुलिस और लोकल इंटेलीजेंस यूनिट मामले की गहनता से तफ्तीश करने में जुटी है। तफ्तीश में रोजाना नई बातें भी सामने आ रही है। जिनसे अभी पर्दा उठना बाकी है।

ये भी पढ़ें -राज्यमंत्री मयंकेश्वर सिंह का बड़ा बयान, कहा - हम क्या डिप्टी सीएम भी चाहें तो डॉक्टर को नहीं दे सकते ज्यादा पैसा

ताजा समाचार

Kanpur: निर्माण कार्य रोकने पर दो पक्षों में जमकर बवाल, पथराव के साथ हुई मारपीट, 39 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
बाराबंकी: बाबू केडी सिंह संग्रहालय के लिए पांच करोड़ जारी, खेल प्रेमियों में दौड़ी खुशी की लहर    
दुधवा में मिला अत्यंत दुर्लभ प्रजाति का लंबी नथनी वाला बेल सांप, वन अधिकारियों ने भारतीय वन्यजीव संरक्षण के लिए बताया महत्वपूर्ण खोज
उन्नाव में किसान का अधजला शव मिलने से सनसनी: गर्दन में मिला रस्सी का फंदा, हत्या या आत्महत्या में उलझी गुत्थी
Eid Ul Fitr 2025 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद की दी बधाई, बोले- अमन-चैन और सौहार्द का संदेश देता है ये त्योहार
Kanpur: 9.40 लाख रुपये के क्रेडिट लोन से युवक ने खरीदी कार, फिर हुआ फरार, कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज