झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू

झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू

रांची। झारखंड विधानसभा का पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र शुक्रवार को शुरू हुआ। सदन की कार्यवाही लगभग एक घंटे तक चली। दिवंगत सभा के बाद सदन की कार्यवाही को 18 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया। विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो ने सदन को बताया कि सत्र के दौरान पांच बैठकें होंगी, जिसमें 2023-24 वित्तीय वर्ष के लिए दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि राज्य विधेयकों के लिए दो दिन आवंटित किए गए हैं। उन्होंने सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों के सदस्यों से राज्य के लोगों के हित में सदन का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने का आग्रह किया । महतो ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमर बाउरी को विधानसभा में विपक्ष का नेता और मांडू के विधायक जयप्रकाश भाई पटेल को सदन में विपक्ष का सचेतक नियुक्त किये जाने पर बधाई दी।

उन्होंने डुमरी उपचुनाव में जीत के लिए पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी को भी बधाई दी । विधानसभा सदस्यों ने कुछ गणमान्य लोगों की याद में मौन रखा, जिनमें पी टोप्पो, प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक और देश में ‘हरित क्रांति’ के जनक एमएस स्वामीनाथन तथा क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी शामिल थे।

इससे पहले, भाजपा सदस्यों ने कांग्रेस सांसद धीरज साहू से जुड़े परिसरों से भारी मात्रा में नकदी बरामदगी और उनकी गिरफ्तारी की सीबीआई जांच की मांग को लेकर विधानसभा प्रवेश द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा विधायक अनंत ओझा ने कहा कि उन्होंने सत्र के दौरान धीरज साहू मामले पर भी हेमंत सोरेन सरकार से जवाब मांगा। सत्ता पक्ष के विधायकों ने हालांकि कहा कि भाजपा इस मुद्दे पर हंगामा कर रही है, जबकि आयकर विभाग ने अब तक इस पर कोई आधिकारिक रिपोर्ट नहीं सौंपी है।

ये भी पढ़ें - राजस्थान: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्यभार संभाला