लखनऊ: नेटवर्क ने दिया धोखा, दिन भर मोबाइल ऑन-ऑफ करते रहे उपभोक्ता

लखनऊ, अमृत विचार। गुरुवार को विभिन्न टेलीकॉम प्रदाता कंपनियों के नेटवर्क ने उपभोक्ताओं को सारे दिन परेशान किया। शहर के हर क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क की समस्या बनी रहीं। जब लोग किसी को भी फोन लगाते तो फोन ही नहीं लगा और यह समस्या शाम 5 बजे तक बनी रहीं।
उपभोक्ताओं ने वाट्सअप के जरिए लोगों से कॉल करके बात की और मैसेज भेजकर किसी तरह अपनों आवश्यक कार्यों को निपटाया। नरही निवासी अरविंद त्रिपाठी ने बताया कि सुबह 10 बजे से कॉल करने का प्रयास कर रहे है लेकिन किसी को भी कॉल नहीं लगी। गोमती नगर निवासी मुकुल श्रीवास्तव ने भी कॉल न मिलने को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की।
मोबाइल नेटवर्क की समस्या सुनने में आयी हैं। इसका पता लगाया जा रहा हैं। कभी-कभी ये समस्या आती है लेकिन शाम तक कॉल न मिलने की समस्या हल हो गयी...,राजेश कुमार महाप्रबंधक बीएसएनएल।
यह भी पढ़ें:-भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की गारंटी ही ‘मोदी की गारंटी’ है, बोले सीएम योगी