कन्नौज के वृद्ध की हरदोई क्षेत्र में अपहरण के बाद हत्या, गंगा में कटे हाथ और पैर हुए बरामद

कन्नौज, अमृत विचार। हरदोई जनपद के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के गांव महादेवा में मवेशियों का दूध निकाल कर लौट रहे ग्रामीण का अपहरण कर लिया गया। उसके हाथ, पैर काटकर गंगा में फेंक दिये गये। परिजनों ने जाल डलवाया तो उसके कटे हुए अंग मिले।
सूचना पर बिलग्राम पुलिस पहुंची पर मामला कन्नौज पुलिस का बता अंगों का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। इससे पुलिस व मृतक के परिजनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। तहरीर हरदोई जिले के बिलग्राम थाने को दे दी गई है। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी।
कन्नौज कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत कटरी अमीनाबाद के मजरा भिम्मापुर्वा निवासी सोने लाल (65) पुत्र रिक्खा वर्मा हरदोई जनपद के कोतवाली बिलग्राम के गांव महादेवा में पृथ्वीराज सिंह के यहां मवेशियों का दूध निकालने नियमित जाता था। 10 दिसंबर को भी वह गया था।
देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने जानकारी की तो बताया गया कि वह आठ बजे रात महादेवा से अपने घर के लिये निकल आया। तीन दिन बीत जाने पर परिजनों ने उस स्थान पर खोज की जहां से वह गंगा पार करते थे। परिजनों ने गांव के लोगों के सहयोग से उस स्थान पर जाल डाला तो एक हाथ व पैर जाल में फंस गये। परिजनों ने पहचान सोने लाल के रूप में की। मामले की तहरीर पुत्र बीरेंद्र राजपूत ने हरदोई जनपद की कोतवाली बिलग्राम में दी। इस पर सीओ बिलग्राम के साथ पुलिस ने मौका मुआयना किया।
इसके बाद यह कहते हुए कार्रवाई से इंकार कर दिया कि वह कन्नौज से आये थे, इसलिए कार्रवाई भी कन्नौज की ही पुलिस को करना चाहिये। जानकारी कन्नौज कोतवाली पुलिस को भी दी गई पर यहां की पुलिस ने घटना हरदोई जनपद होने की बात कहते हुए मामले से पल्ला झाड़ लिया।
परिजनों का कहना था कि पिता हरदोई जनपद से आ रहे थे उसी समय अपहरण कर हत्या की गई। इसलिये घटना स्थल हरदोई जनपद ही है। देर शाम तक बिलग्राम पुलिस ने किसी तरह की कार्रवाई नहीं की है। जबकि कटे हाथ व पैर रखवा लिये हैं। मामले में महादेवा के छह लोगों को आरोपी बनाने की तहरीर बिलग्राम पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के लिये दी गई है।
यह भी पढ़ें:-भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की गारंटी ही ‘मोदी की गारंटी’ है, बोले सीएम योगी