पंतनगर: दो पालियों में होगी मास्टर्स व पीएचडी की ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा

पंतनगर: दो पालियों में होगी मास्टर्स व पीएचडी की ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा

पंतनगर, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष 2020-21 में पंतनगर विश्वविद्यालय की मास्टर्स, एमसीए व पीएचडी की प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन मोड में कराई जा रही हैं। इसके लिए विवि की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विश्वविद्यालय के संयोजक प्रवेश द्वारा इसकी सूचना भी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर …

पंतनगर, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष 2020-21 में पंतनगर विश्वविद्यालय की मास्टर्स, एमसीए व पीएचडी की प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन मोड में कराई जा रही हैं। इसके लिए विवि की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विश्वविद्यालय के संयोजक प्रवेश द्वारा इसकी सूचना भी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। जबकि स्नातक स्तर के लिए 12वीं की मैरिट के आधार पर प्रवेश दिए जाएंगे।

प्रवेश परीक्षा संयोजक डा. विनोद कुमार ने बताया कि इस वर्ष मास्टर्स, एमसीए व पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जा रही है। जिसके लिए 26 व 27 सितंबर तिथि निर्धारित की गई है। इन परीक्षाओं को दो पालियों में कराए जाने की कुलपति द्वारा अनुमति दे दी गई है।

26 सितंबर को होने वाली मास्टर्स की प्रवेश परीक्षा में सुबह 10:30 बजे से 1 बजे तक एग्रीकल्चर, हार्टीकल्चर, फारेस्ट्री, फिशरीज, होमसाइ्रस, वेटनरी साइंस तथा फूड सांइस एंड डेयरी टेक्नालॉजी के लिए परीक्षा की जाएगी। जबकि 2:30 बजे से 5 बजे तक लाइफ सांइस व फिजिकल साइंस के अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

इसी प्रकार 27 सितंबर को पीएचडी के लिए सुबह 10:30बजे से 1 बजे तक एग्रीकल्चर मेजर, होमसाइंस मेजर, फिशरीज मेजर, एग्रीकल्चरल स्टेटिस्टिक, एग्रीकल्चरल केमिकल तथा एमसीए के अभ्यर्थी शामिल होगें।

इसके बाद 2:30बजे से 5 बजे तक दूसरी पाली में पीएचडी के लिए सभी इंजीनियरिंग मेजर, साइंस मेजर तथा वेटनरी मेजर के अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

प्रवेश संयोजक डा. विनोद कुमार ने बताया कि 21 सितंबर को इसके लिए एक मॉक टेस्ट भी करा लिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।