जसपुर: कर्मियों ने डॉक्टर पर लगाया अभद्रता का आरोप, धरने पर बैठे

जसपुर, अमृत विचार। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के दो कर्मचारियों ने एक डॉक्टर पर अभद्रता करने का आरोप लगाया और विरोध में कार्य बहिष्कार करते हुए धरने पर बैठ गये।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुर के दो कर्मचारियों वार्ड ब्वाय मोहम्मद अकरम गाजी व सफाई कर्मी रवि कुमार ने अस्पताल के सर्जन डॉक्टर पुनीत बंसल पर आरोप लगाया कि उन्होंने बुधवार को इमरजेंसी ड्यूटी के दौरान उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। डॉक्टर के अभद्र व्यवहार करने से अस्पताल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों व फार्मासिस्टों में भारी रोष व्याप्त हो गया। आक्रोशित कर्मचारियों ने गुरुवार को बैठक कर कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया।
जैसे ही इस बात का पता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हितेश शर्मा को चला तो उन्होंने इस मामले का संज्ञान लिया और दोनों पक्षों को बुलाकर वार्ता की और समझा बुझाकर मामले में समझौता करा दिया। लेकिन इस समझौते से आक्रोशित कर्मचारी संतुष्ट नहीं हुए और दरी बिछाकर अस्पताल परिसर में धरने पर बैठ गए।
इस दौरान उन्होंने आरोपी डॉक्टर व अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन की ओर से उन पर समझौता करने के लिए अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि जब तक आरोपी डॉक्टर अपनी गलती नहीं मानते, तब तक उनका कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।
धरने पर बैठने वालों में वार्डब्वाय मोहम्मद अकरम गाजी, सफाई कर्मी रवि कुमार तथा उनके समर्थक फार्मासिस्ट एनबी तिवारी, एबी भट्ट, मनोज कुमार, शकील अहमद, विकास कुमार, संजय कुमार, राजेश्वर सिंह छुन्नू लाल आदि शामिल रहे।
चिकित्सा अधीक्षक ने आरोपों को गलत बताया
जसपुर। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हितेश शर्मा ने कहा कि कर्मचारियों की ओर से सर्जन पुनीत बंसल पर गलत आरोप थोपा जा रहा है। उन्होंने बताया कि इमरजेंसी ड्यूटी के दौरान आए घायल व्यक्ति के उपचार के दौरान सहयोग न कर खड़े देखते रहने पर सर्जन ने मोहम्मद अकरम व रवि कुमार से कहा था कि जब वे उनका कोई सहयोग नहीं कर रहे हैं तो इससे अच्छा है कि वह बाहर चले जाएं।
उन्होंने कर्मचारियों के साथ किसी प्रकार का कोई अभद्र व्यवहार नहीं किया। उन्होंने कहा कि कर्मचारी इस मामले को बेवजह तूल दे रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। आवश्यक हुआ तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।