फतेहपुर में सीओ की गाड़ी के बोनट पर रील्स बनाते तीन युवक गिरफ्तार

फतेहपुर, अमृत विचार। कार्यालय के बाहर खड़ी सीओ की गाड़ी के बोनट पर बैठकर रील्स बना रहे तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों का शांतिभंग में चालान किया है। तहसील परिसर स्थित कार्यालय में सीओ सुशील कुमार दुबे बैठे थे। कार्यालय के बाहर उनकी गाड़ी खड़ी थी। तीन युवक आसपास किसी को न देखकर सीओ की गाड़ी के पास पहुंचे। दो युवक बोनट पर बैठ गए। जबकि तीसरा युवक मोबाइल से वीडियो और रील बनाने लगा।
कुछ देर में ही एक सिपाही कार्यालय से बाहर निकला। पुलिस को देखकर तीनों हैरान हो गए। सिपाही ने तीनों को रोका। उनका मोबाइल चेक किया। वीडियो देखकर कोतवाली पुलिस को खबर दी। पुलिस तीनों को कोतवाली ले गई। कोतवाल संतोष सिंह ने बताया कि पकड़े जाने वालों में शहर का विजय कुमार, चांदपुर थाना के धाना निवासी उमेश, बिंदकी केवटरा का कुलदीप है। बिंदकी तहसील किसी जमीन के बैनामा के लिए तीनों पहुंचे थे। इसी दौरान तीनों गाड़ी के बोनट पर बैठकर और सामने खड़े होकर वीडियो और रील्स बनाते पकड़ गए हैं। उनका शांति भंग में चालान किया गया है।
ये भी पढ़ें -इटावा में रिश्वत लेते लेखपाल अरेस्ट, एंटीकरप्शन टीम ने की बड़ी कार्रवाई