अयोध्या: रोडवेज में रक्षाबंधन के बाद दीपावली प्रोत्साहन भत्ता भी हुआ स्वीकृत

अयोध्या। परिवहन निगम में रक्षाबंधन के बाद अब दीपावली प्रोत्साहन भत्ता वितरण के लिए प्रस्तावित राशि को क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय ने स्वीकृत कर दिया है। स्वीकृति का पत्र मिलने के बाद क्षेत्र के डिपो और कार्यशाला प्रबंधन की ओर से दीपावली प्रोत्साहन भत्ते का वितरण शुरू कराया गया है।
गौरतलब है कि परिवहन निगम की ओर से दीपावली पर्व के दौरान 10 नवंबर से 20 नवंबर तक 11 दिनों का त्योहारी सीजन घोषित किया था और इस दौरान योजना के तहत चालक-परिचालक को रोजाना 350 किमी परिचालन पर 3500 रूपये और 400 किमी पर 4400 रूपये तथा तकनीकी कर्मियों को 10 दिन ड्यूटी पर 1500 रूपये व 11 दिन की ड्यूटी पर 1800 रूपये का प्रोत्साहन भत्ता दिया जाना था।
प्रोत्साहन भत्ता भुगतान के लिए क्षेत्र के अभी डिपो और क्षेत्रीय कार्यशाला की ओर से भत्ते के लिए पात्र कर्मियों का आंकलन कर वित्तीय स्वीकृति के लिए प्रस्ताव क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय भेजवाया गया।
सोमवार और मंगलवार को क्षेत्रीय प्रबंधक विमल राजन ने सभी डिपो और कार्यशाला के कर्मियों के दीपावली प्रोत्साहन भत्ते की कुल धनराशि 12 लाख 50 हजार 292 रूपये स्वीकृत करते हुए डिपो व कार्यशाला प्रभारी को निगम की आय से संबंधित प्रोत्साहन भत्ते की धनराशि आहरित कर वितरण कराने का निर्देश दिया है।
रोडवेज इम्पलाईज यूनियन के क्षेत्रीय मंत्री राजेंद्र प्रसाद पांडेय का कहना है कि विभागीय अधिकारियों की लापरवाही कर्मचारी हितों के प्रति उदासीन रवैये के चलते प्रोत्साहन भत्ते के भुगतान में विलंब हो रहा था, जिसको लेकर कर्मचारियों की शिकायत पर संगठन की ओर से क्षेत्रीय प्रबंधक से जल्द भुगतान कराने की मांग की गई थी।
अयोध्या डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आदित्य प्रकाश का कहना है कि दीपावली प्रोत्साहन भत्ते की स्वीकृति मिलने के बाद डिपो के चालक-परिचालक और कार्यशाला के तकनीकी कर्मियों को प्रोत्साहन भत्ते का वितरण शुरू कराया गया है।
किस डिपो और कार्यशाला के लिए स्वीकृत हुई कितनी धनराशि
सुल्तानपुर डिपो 336553 रूपये
अमेठी डिपो 204809 रूपये
अयोध्या डिपो 341178 रूपये
अकबरपुर डिपो 248052 रूपये
क्षेत्रीय कार्यशाला 119700 रूपये