अमरोहा : तकरीर मुकाबला में मोहम्मद जीशान ने मारी बाजी

अंजुमन सीरत-उन-नबी के संयोजन में हुआ 54 वां आयोजन

अमरोहा : तकरीर मुकाबला में मोहम्मद जीशान ने मारी बाजी

अमरोहा, अमृत विचार। अंजुमन सीरत-उन-नबी के संयोजन में 54 वां तकरीर मुकाबला स्थानीय बैंक्वेट हॉल में आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूल-कालेज व मदरसों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

इंटर ग्रेड में जामिया उलूम फुरकानिया रामपुर के मोहम्मद जीशान ने प्रथम, एमक्यूएम इंटर कॉलेज अमरोहा की उम्मे हानी ने द्वितीय व फात्मा गर्ल्स इंटर कॉलेज नौगावां सादात की शिआर जैनब ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हाई स्कूल ग्रेड में रामपुर के अब्दुल समद ने प्रथम, अब्दुल करीम खान इंटर कॉलेज अमरोहा के मोहम्मद फैजान ने द्वितीय व एमक्यूएम गर्ल्स हाईस्कूल की इमरा ने तृतीय स्थान हासिल किया। मिडिल ग्रेड में दारुल उलूम फुरकानिया रामपुर के रिजवान खान ने बाजी मारी। 

मॉडर्न पब्लिक स्कूल की तुबा द्वितीय व न्यू होराइजन पब्लिक स्कूल अमरोहा की अरीबा नाज तृतीय स्थान पर रहीं। प्राइमरी ग्रेड में जामिया इस्लामिया अरबिया की मरियम ने प्रथम स्थान हासिल किया। मॉडर्न पब्लिक स्कूल की फातिमा फारूकी  द्वितीय व दारुल उलूम फुरकानिया रामपुर के मोहम्मद समीर तृतीय स्थान पर रहे। मुख्य अतिथि महबूब हुसैन जैदी ने प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में आत्मविश्वास पैदा होता है।

 इस दौरान एकेके इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य आदिल अब्बासी, आईएम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डा.जमशेद कमाल, फहीम शाहनवाज, अजीम अब्बासी, नाजिश मुस्तफा, अनीस अहमद आदि मौजूद रहे। अंजुमन के अध्यक्ष असलूब हुसैन जैदी ने सभी का शुक्रिया अदा किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व पालिकाध्यक्ष डा. अफसर परवेज ने किया गया। निर्णायक मंडल की भूमिका मास्टर असलम उस्मानी, डा. मिस्बाह अहमद सिद्दीकी, डा. महताब अमरोहवी, डा. नासिर अमरोहवी, तनवीर हसन नकवी व अली मोहतशिम ने निभाई।

ये भी पढ़ें:- अमरोहा: अपहरण कर किशोरी से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की सजा

ताजा समाचार

तुम टक्कर मारकर भागे हो...धक्का देकर गिराया और लूट लिए 3.50 लाख रुपये, कानपुर में बदमाशों ने कारोबारी को बनाया निशाना
Breaking Lucknow : रूमी गेट के पास हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने कई लोगों को रौंदा 
FIR on Rahul Gandhi: वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर, अमेरिका में सिख समुदाय पर टिप्पणी का है मामला
पीलीभीत: शहरवासियों अब तो सफाई के बाद ठप हो गई पेयजल सप्लाई..तभी टपकेगी जलधारा जब होगी कार्रवाई 
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा की गोशाला में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत; बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...