बरेली: लेखपालों के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे किसान, जानें पूरा मामला

किसान एकता संघ की बैठक में लिया गया निर्णय

बरेली: लेखपालों के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे किसान, जानें पूरा मामला

बरेली, अमृत विचार। किसान एकता संघ की बैठक रविवार को नावल्टी चौराहा के पास एक क्लब में हुई। इसमें आंवला तहसील में किसान नेता डाॅ. रवि नागर से लेखपाल के द्वारा अभद्रता पर नाराजगी व्यक्ति की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 15 दिसंबर को तहसील परिसर में धरना दिया जाएगा और फिर भी न्याय नहीं मिला तो भूख हड़ताल की जाएगी।

डॉ. रवि नागर ने कहा कि आंवला तहसील में किसानों का शोषण हो रहा है। किसानों के कार्य के लिए अगर लेखपालों को फोन किया जाता है तो वह अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। राष्ट्रीय सचिव यज्ञ प्रकाश गंगवार ने कहा कि डाॅ. रवि नागर को लेकर बोले गए अशोभनीय शब्द लेखपाल को हर हाल में वापस लेने पड़ेंगे। इस दौरान जगपाल सिंह यादव, पं. राजेश शर्मा, ममता मौर्य, शकुंतला कुमारी, श्याम पाल गुर्जर, दीप भारद्वाज, गीता कुमारी, जयसिंह यादव, दीपक पांडे, डाॅ. अंशु भारती, आजाद खान, अमित गुर्जर, रेखा देवी, शशि बाला, संजय पाठक, गिरीश गोस्वामी, पप्पू गुर्जर, घनश्याम, अरविंद यादव आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: सर्दी में भी बुखार नहीं हुआ कम, त्वचा रोगियों की बढ़ी संख्या