बरेली: सर्दी में भी बुखार नहीं हुआ कम, त्वचा रोगियों की बढ़ी संख्या

जिले के 71 स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले में10 फीसदी मरीजों में बुखार की हुई पुष्टि, 21 काली पीलिया के मिले

बरेली: सर्दी में भी बुखार नहीं हुआ कम, त्वचा रोगियों की बढ़ी संख्या

बरेली, अमृत विचार। सर्दी में भी बीमारियां तेजी से पांव पसार रहीं हैं। बुखार का प्रकोप कम नहीं हो रहा है, साथ ही त्वचा रोगियों की संख्या भी बढ़ गई है। रविवार को जिले के 71 स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया जिसमें सबसे अधिक 10 फीसदी मरीज त्वचा संबंधित बीमारियों से ग्रसित मिले हैं।

इन बीमारियों का मुख्य कारण यह है कि मरीज साफ-सफाई का विशेष ध्यान नहीं रख रहे हैं। स्वास्थ्य मेले के नोडल अधिकारी डॉ. पवन कपाही ने बताया कि रविवार को सभी केंद्रों पर 3510 मरीजों को इलाज के साथ परामर्श दिया गया। इन मरीजों में सबसे अधिक 569 मरीज त्वचा रोग से ग्रसित मिले हैं। मेले में इलाज के लिए आए 248 मरीज बुखार से ग्रसित मिले हैं, 21 मरीज जांच में काली पीलिया यानी हेपेटाइटिस सी से भी ग्रसित मिले हैं। इस दौरान 48 मरीजों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड भी निर्गत किए गए।

ये भी पढ़ें- बरेली: 16 दिसंबर से खरमास, एक महीने नहीं होंगे मांगलिक कार्य