बरेली: यहां होगा जायरीन के मुफ्त ठहरने का इंतजाम, हेल्पलाइन नंबर भी जारी

दरगाह उस्ताद-ए-जमन ट्रस्ट की तरफ से की गई व्यवस्था

बरेली: यहां होगा जायरीन के मुफ्त ठहरने का इंतजाम, हेल्पलाइन नंबर भी जारी

बरेली, अमृत विचार: दरगाह उस्तादे जमन ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष नबीरा-ए-आलाहजरत मौलाना कैफ रजा खां कादरी की तरफ से बाहर से आने वाले जायरीन व मेहमानों के लिए दरगाह उस्तादे जमन के निकट एक होटल में मुफ्त रहने व खाने की व्यवस्था की गई है। इस संबंध में मौलाना कैफ रजा कादरी ने अपने निवास पर एक मीटिंग करके रजाकारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिसमें उन्होंने कहा कि ट्रस्ट की तरफ से मेहमानों को मुफ्त रहने व खाने की व्यवस्था की गई। 


जायरीन की मेहमानदारी में किसी प्रकार की कोर कसर नहीं रहनी चाहिए। साथ ही मौलाना कैफ रजा खान ने कहा कि इस समय बारिश का मौसम चल रहा है। कहीं पर भी जलभराव, सीवर चोक अथवा गंदगी नहीं होने पाए इसलिए संबंधित स्वयं सेवक नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों के निरंतर संपर्क में रहें। जहां भी नालियों, सड़क या सीवर में सफाई की आवश्यकता हो उसकी समय सफाई कराई जाए। मौलाना ने कहा कि उर्स-ए-रजवी आपसी सौहार्द की मिसाल कायम करता है। यहां सभी धर्मों के लोग बाहर से आने वाले मेहमानों के मेजबान हो जाते हैं। अपने घरों तक में मेहमानों को ठहराते हैं। इस मौके पर मीटिंग में मौलाना अबु सालिम, हकीम वासिफ रजा, मोहम्मद फरमान अंसारी, मोहम्मद फैज रजा, मुफ्ती सईद अहमद, कारी अमीन हैदर आदि मौजूद रहे। जायरीन किसी भी प्रकार की जानकारी हेल्प लाईन नम्बर 9084957857 पर ले सकते हैं।