बरेली: भोजीपुरा हादसे की 3 सदस्यीय कमेटी करेगी जांच, एक सप्ताह में डीएम को सौंपेगी रिपोर्ट

बरेली: भोजीपुरा हादसे की 3 सदस्यीय कमेटी करेगी जांच, एक सप्ताह में डीएम को सौंपेगी रिपोर्ट

बरेली, अमृत विचार। भोजीपुरा थाना क्षेत्र में बीती रात बरेली-बहेड़ी हाइवे पर कार और डंपर की टक्कर में 8 लोगों की मौत की जानकारी होने पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने अधिकारियों को शीघ्र उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। 

साथ ही जिलाधिकारी ने हादसे के कारणों की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी भी गठित की है। जिसमें पुलिस, लोक निर्माण और परिवहन विभाग के एक-एक अधिकारी को नामित किया गया है। 

इस तीन सदस्यीय कमेटी में पुलिस विभाग से यातायात निरीक्षक मनीष शर्मा, लोक निर्माण विभाग से सहायक अभियंता द्वितीय सीताराम और परिवहन विभाग से सम्भागीय निरीक्षक प्राविधिक मानवेंद्र प्रताप सिंह शामिल हैं, जो हादसे के कारण‍ों की जांच करके एक सप्ताह के अंदर अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेंगे।

इसके अलावा जिलाधिकारी ने मृतकों के परिजनों को किसान दुर्घटना बीमा योजना और राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत मुआवजा देने की पात्रता जांचने के लिए एसडीएम बहेड़ी को निर्देश दिए हैं।

ये भी पढे़ं- भीषण हादसे में कार सवार 8 बाराती जिंदा जले...सभी मृतकों की पहचान, सीएम योगी ने जताया दुख