बरेली: अटल सेतु को चौपुला से जोड़ने का नहीं हो सका टेंडर

बरेली: अटल सेतु को चौपुला से जोड़ने का नहीं हो सका टेंडर

बरेली, अमृत विचार। अटल सेतु को पुराने बदायूं रोड के चौपुला पुल से जोड़ने का टेंडर अब 16 दिसंबर को खोला जाएगा। इसके बाद काम शुरू होगा। शनिवार को टेंडर खोले गए थे लेकिन नियम शर्तों के मुताबिक ठेकेदारों के हिस्सा न लेने की वजह से तारीख बढ़ा दी गई। अधिकारियों का दावा है कि टेंडर होने के बाद फरवरी में काम पूरा हो जाएगा।

दरअसल, बदायूं से बरेली से होते हुए शाहजहांपुर की ओर जाने वाले लोगों की राह को आसान को आसान कराने के लिए 2018 में 74 करोड़ रुपये की परियोजना शुरू की गई थी। इसमें 59 करोड़ 31 लाख रुपये खपाए जा चुके हैं। 2021 से बजट के अभाव में कार्य ठप था। पिछले दिनों शासन ने रिवाइज एस्टीमेट में 14 करोड़ 96 लाख 57 हजार रुपये की मंजूरी देते निर्माण कार्य के लिए बजट जारी कर दिया था। 

डीपीएम अरुण कुमार का कहना है कि 95 मीटर अधूरे हिस्से में 42 मीटर का हिस्सा लोहे का गर्डर और बाकी भग में आरसीसी साॅलिड स्लैब का निर्माण होगा। छह पिलर में चार का निर्माण हो चुका है। अगले सप्ताह टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही फरवरी माह के अंत तक काम पूरा कर लिया जाएगा।

ये भी पढे़ं- बरेली: फर्जी कागजात तैयार कर जमीन पर किया कब्जा, तीन पर रिपोर्ट