श्रम विभाग के छापे में मुक्त कराए गए तीन बाल श्रमिक 

श्रम विभाग के छापे में मुक्त कराए गए तीन बाल श्रमिक 

भदोही, अमृत विचार। जिले में श्रमिकों के रेस्क्यू के लिए श्रम विभाग व एएचटीयू पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चलाए गये विशेष अभियान में विभिन्न कालीन बुनाई केन्द्रों में काम कर रहे तीन बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया है। उपश्रमायुक्त पंकज सिंह राना ने बताया कि जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक भदोही के निर्देशन में श्रम विभाग भदोही एवं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट(ए.एच.टी.यू) पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से बाल श्रमिक किशोर का नियोजन करने वाले नियोजकों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए शुक्रवार शाम यह अभियान चलाया गया। 

इस दौरान लगभग 100 प्रतिष्ठानों की सघन तलाशी ली गई, जिसमें गोपीगंज, जंगीगंज, वहीदा तथा जीटी रोड पर संचालित सभी होटल व ढाबों सहित कई कालीन प्रतिष्ठानों पर भी सघन जांच की गई। इस दौरान तीन नियोजकों के यहां से 03 किशोर श्रमिक चिन्हित किए गए। उनके नियोजक के विरुद्ध निरीक्षण टिप्पणी निर्गत की गई है तथा अधिनियम के अंतर्गत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर जे.पी सिंह श्रम प्रवर्तन अधिकारी ज्ञानपुर, दीपक मौर्या, इंद्रजीत तिवारी, हरिदत्त पांडेय, सब इंस्पेक्टर इंदु प्रकाश सिंह, हेड कांस्टेबल शैलेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 

ये भी पढ़ें -Kanpur News: ऑटो चालक ने कुत्ते के बच्चों को रौंदा... मौत, पुलिस ने चालक की शुरू की तलाश, देखें- VIDEO