काशीपुर: ओवरलोड सामान लेकर दौड़ रहे आधा दर्जन ई-रिक्शा सीज
.jpeg)
काशीपुर, अमृत विचार। यातायात नियमों को तोड़कर ई-रिक्शा पर ओवरलोड सामान लाद दुर्घटनाओं को दावत दे रहे ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया। पिछले कुछ दिनों से ऐसे ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ मिल रही शिकायत का एसपी सिटी ने संज्ञान लिया और अपने नेतृत्व में छापा मारकर आधा दर्जन ई-रिक्शाओं को सीज किया।
शुक्रवार को सड़क सुरक्षा को लेकर एसपी सिटी अभय सिंह ने टांडा उज्जैन तिराहे के पास ई-रिक्शा पर ओवरलोड सामान लादकर हादसों को बढ़ावा दे रहे चालकों के खिलाफ पुलिस व सीपीयू ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम को कई ई-रिक्शा चालक ई-रिक्शा पर बाहर तक बिल्डिंग मेटेरियल, फर्नीचर इत्यादि का सामान ले जाते नजर आए।
जिस पर पुलिस ने उन्हें रोककर उनका चालान किया और आधा दर्जन से अधिक ई-रिक्शा को सीज किया। वही मटेरियल स्वामियों को पुलिस ने मौके पर तलब किया। एसपी सिटी अभय सिंह ने बताया कि ई-रिक्शा चालक सवारी ई-रिक्शा पर बाहर तक ओवरलोड सामान लादकर आवागमन कर रहे है।
जिससे दुर्घटना घटित होने का अंदेशा बना हुआ है। सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस ने ऐसे ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ आज अभियान चलाया और 6 से अधिक ई-रिक्शा को सीज किया। वही कई ई-रिक्शा का चालान कर उन्हे सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई। वहीं उन्होंने ई-रिक्शा चालकों व लोगों से ई-रिक्शा में इस तरह सामान न लादने की अपील भी की। जिससे अपनी व दूसरों की जान जोखिम में न पड़े। मौके पर उपनिरीक्षक कंजन कुमार पलड़िया, सीपीयू इंचार्ज जसवंत सिंह अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।