रुद्रपुर: ट्रक की टक्कर से सूबेदार की पत्नी की दर्दनाक मौत
.jpg)
रुद्रपुर, अमृत विचार। गुरुवार की देर रात सड़क हादसे में पंजाब में तैनात सूबेदार की पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि स्कूटी चला रहा युवक चोटिल हो गया। पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पंजाब में तैनात सूबेदार मदन सिंह की 42 वर्षीय पत्नी गीता मेहरा निवासी जनपथ वनखंडी कॉलोनी अपने पड़ोसी युवक शेखर के साथ स्कूटी संख्या यूके-01डी-2722 पर सवार होकर काशीपुर हाईवे स्थित शादी समारोह गई थी और रात साढ़े 10 बजे के करीब वापस अपने घर को लौट रही थी कि अचानक नगर निगम के सामने पीछे से आ रहे ट्रक संख्या यूपी-21एएन-7115 ने स्कूटी को जबरदस्त टक्कर मार दी।
इससे स्कूटी लड़खड़ाती हुई ट्रक के नीचे फंस गई और स्कूटी में सवार सूबेदार की पत्नी ट्रक के नीचे आ गयी। इससे सूबेदार की पत्नी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि युवक छिटककर सड़क के दूसरी ओर गिर गया। घटना के बाद वहां लोगों को जमावड़ा लग गया। लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि ट्रक को कोतवाली में खड़ा कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतका का बेटा जयपुर में शिक्षा ग्रहण कर रहा है और महिला की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।