कल एक दिवसीय दौरे पर अमेठी आएंगी मंत्री स्मृति ईरानी, इन कार्यक्रमों में होंगी शामिल

अमेठी, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है अमेठी सांसद स्मृति ईरानी का दौरा लगातार अपने संसदीय क्षेत्र में बढ़ता जा रहा है। इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ-साथ अपने कार्यकर्ताओं व जनता के सुख-दुख में शामिल हो रही है।
शनिवार को अमेठी सांसद केंद्रीय मंत्री स्मृति जूबिन ईरानी अपने एकदिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचेंगी। सुबह 11 बजे राम शंकर शुक्ला के आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगी। इसके बाद गौरीगंज जीजीआईसी मैदान में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होंगी। ग्रामसभा सराय बरबण्ड सिंह कंपोजिट विद्यालय धनीजलालपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा में माननीय प्रधानमंत्री मोदी का उद्बोधन सुनेंगी। 2 बजे भेटुआ ब्लॉक के ग्राम सभा नरसिंह भानपुर भुसियांवा तिराहे पर विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होंगी। दोपहर 3:30 बजे वह तिलोई पहुंचेंगे और भाजपा जिला महामंत्री राकेश त्रिपाठी के आवास पर वर वधु को आशीर्वाद प्रदान करेंगी। शाम 4 बजे तिलोई के कोची गांव में जगत बहादुर सिंह पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष के आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगी। जिसके बाद बाया रोड लखनऊ के लिए रवाना हो जाएगी।
ये भी पढ़ें -अमेठी : जिस महिला के नाम लिख दी थी प्रॉपर्टी, उसे ही लोहे की रॉड से पीटकर मार डाला