मुरादाबाद : 14 तक निरस्त रहेगी सद्भावना एक्सप्रेस
मुरादाबाद, अमृत विचार। लखनऊ मंडल के शाहगंज, बिलवई एवं तुलसीनगर स्टेशन पर 16 दिसंबर तक नॉन इंटर लॉकिग का कार्य किया जाएगा। जिससे रेल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। गाड़ी संख्या 14017-18 सदभावना एक्सप्रेस 6 से 14 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 13009-10 हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस 10 से 15 दिसंबर तक परिवर्तित मार्ग वाराणसी-मां बेहलादेवी प्रतापगढ़- लखनऊ मार्ग से चलेगी। गाड़ी संख्या 15934 न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस 15 दिसंबर को लखनऊ-प्रतापगढ़ और वाराणसी मार्ग से, गाड़ी संख्या 14649-50 सरयू यमुना एक्सप्रेस 8,10,12,15 दिसंबर को छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी-लखनऊ मार्ग से और 11 व 13 दिसंबर को लखनऊ-बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर और छपरा, गाड़ी संख्या 15715-16 गरीब रथ एक्सप्रेस 8,10,12,15 दिसंबर को छपरा, गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी-लखनऊ और 7,11,12,14 को लखनऊ-बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर और छपरा मार्ग से चलाई जाएगी।
जीआरपी ने रेलवे स्टेशन पर चलाया चेकिंग अभियान
मुरादाबाद, अमृत विचार: 6 दिसंबर को लेकर जीआरपी ने रेलवे स्टेशन पर बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड के साथ चेकिंग अभियान चलाया। स्टेशन पर बैठे यात्रियों का सामान चेक किया और संदिग्ध लोगों की तलाशी ली। मंगलवार देर शाम 7 बजे जीआरपी ने सीओ देवीदयाल के निर्देशन में स्टेशन पर सुरक्षा की दृष्टि से प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग ऐरिया, पार्सल व ट्रेन के अंदर चेकिंग की।
संदिग्ध सामान को चेक किया गया। सीओ ने बताया कि यह चेकिंग अभियान 6 दिसंबर को लेकर चलाया गया है। समय-समय पर जीआरपी स्टेशन और ट्रेनों में चेकिंग करती रहती है। कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला। हालांकि स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहते हैं। सर्किल के सभी स्टेशनों पर चेकिंग कराई गई है।
ये भी पढ़ें:- फिल्म 'औरों में कहां दम था'...अगले साल 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में होगी प्रदर्शित, धमाल मचाएंगे अजय-तब्बू