मुरादाबाद: आरोग्य मेलों में तीन माह में 3.5 लाख लोगों काे मिला उपचार

जिले में लग चुके हैं 3,379 मेले, 85420 लोगों की हुई मुफ्त जांच, 178,046 रोगियों को निशुल्क दवा का वितरण

मुरादाबाद: आरोग्य मेलों में तीन माह में 3.5 लाख लोगों काे मिला उपचार

विष्णुदत्त पांडेय, मुरादाबाद, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शुरू किए आरोग्य मेले में एक छत के नीचे ही लोगों को उपचार, जांच, दवा और विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल रहा है। इसमें विशेषज्ञ और आयुष विभाग के चिकित्सक मरीजों का उपचार कर रहे हैं। लगभग 3 माह में 3.5 लाख लोगों ने मेले में जांच कराई। इसमें बीपी सहित अन्य जांच निशुल्क की जा रही हैं।

मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन हर रविवार को महानगर के नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया जाता है। 17 सितंबर से 3 दिसंबर तक 3,379 मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें 3,40,051 लोग उपचार कराने पहुंच चुके हैं। जिसमें 9134 कुष्ठ रोगियों की जांच की चुकी है। आंख की जांच 15,874,  शुगर की जांच 54,917 व बीपी की 62,395 जांच की गई है। सबसे अधिक मरीज लाजपुर, बिलारी और भोजपुर में पहुंचे हैं।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के नोडल अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य मेले का आयोजन हर रविवार को किया जाता है। जिसमें लोगों काे उपचार प्रदान किया जा रहा है। तीन दिसंबर तक 3,40,051 लोग मेले में आ चुके हैं। मेले में बुखार, सर्दी, खांसी, श्वांस व नेत्र संंबंधी समस्याओं में 1,78,046 लोगों को निशुल्क दवा प्रदान की गई और 9,799 लोगों ने आयुष विभाग से उपचार कराकर दवा ली है।

26,000 से अधिक का टीकाकरण
मेले में गर्भवती महिला और बच्चों का टीकाकरण भी किया गया। जिसमें 18742 बच्चों व 8,448 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण हुआ। 11,501 महिलाओं का गर्भवती चेकअप किया गया।

8 लाख में 117 टीबी संक्रमित
मुरादाबाद, अमृत विचार: सक्रिय क्षय रोग खोजी अभियान की टीमें घर-घर जा कर लक्षणों के आधार पर संदिग्ध टीबी रोगियों की पहचान कर जांच कर रही है। उनके बलगम और एक्सरे से टीबी की पुष्टि होने पर 48 घंटे में रोगी के घर पर उपचार प्रदान कर रही हैं। अभियान में अब तक  8,14,833 लोगों की स्क्रीनिंग हुई। जिसमें 117 टीबी संक्रमित मिले। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. एन के कुरैचया ने बताया कि जिले में टीबी रोगी सक्रिय अभियान में लक्षणों के आधार पर 8,14,833  लोगों की स्क्रीनिंग की गई। जिसमें 7177 संदिग्ध पाए। इसमें से 5813 लोगों का बलगम का टेस्ट किया गया। जिसमें 117 टीबी के मरीजों की  पुष्टि हुई। जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मोहम्मद जावेद ने बताया कि 335 टीम लगाई गई हैं।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : गोली चलाने वाले हिस्ट्रीशीटर को खोज रही थी पुलिस, आरोपी ने किया कोर्ट में सरेंडर