अमेठी: तेज रफ्तार पिकअप पलटने से 16 लोग हुये घायल, SP-DM ने सभी घायलों की ली जानकारी
अमेठी, अमृत विचार: गौरीगंज क्षेत्र के अंतर्गत पांडेय का पुरवा के पास तेज रफ्तार छोटा हाथी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ से टकराते हुए पलट गया। उस पर सवार 16 लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने मिलकर एंबुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को जिला अस्पताल गौरीगंज भेजा गया। जहां पर तीन घायलों की गंभीर स्थिति बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि छोटा हाथी पिकअप वाहन पर लगभग 16 लोग सवार थे। एक सवारी वाहन बुधवार को यात्रियों को लेकर गौरीगंज से टीकरमाफी आश्रम जा रहा थ। इसी दौरान वह गौरीगंज-अमेठी मार्ग पर पांडेय का पुरवा के पास अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे उस पर सवार 16 लोग घायल हो गये। घटना में तीन गम्भीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। मौके पर पहुंचे SP और DM ने सभी घायलों की जानकारी ली और सभी डॉक्टरों को सही इलाज करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी घायलों से मिलकर उनकी कुशल क्षेम जानी और सभी को समुचित इलाज का आश्वासन दिया।
ये भी पढ़ें- अमेठी: करंट की चपेट में आने से 45 वर्षीय अधेड़ की मौत, परिवार में मचा कोहराम