पीडीपी ने जम्मू-कश्मीर में किया संसदीय बोर्ड का गठन
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने मंगलवार को वरिष्ठ नेता मोहम्मद सरताज मदनी को अध्यक्ष नामित करके अपने संसदीय बोर्ड का गठन किया। पीडीपी के एक प्रवक्ता ने कहा कि बोर्ड के सदस्यों में वरिष्ठ नेता अब्दुल रहमान वीरी, अब्दुल हामिद चौधरी, महबूब बेग, गुलाम नबी लोन और अमरीक सिंह रीन शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि संसदीय बोर्ड को चुनावी और संसदीय निर्णयों की देखरेख, अभियानों के प्रबंधन, चुनाव प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं को संभालने वाले कार्यक्रमों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि मदनी की अध्यक्षता में बोर्ड अपने-अपने क्षेत्रों में पार्टी नेताओं के प्रदर्शन और अनुशासन संबंधी गतिविधियों की निगरानी करेगा, साथ ही संगठन के भीतर संसदीय मामलों को भी देखेगा।
ये भी पढ़ें - तमिलनाडु ‘मिगजॉम’: मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 12, चेन्नई में राहत कार्यों में नौका और ट्रैक्टर का उपयोग