लखनऊ में भीखमपुर के 78 मकान तोड़ने पहुंची टीम, लोगों का विरोध जारी - देखें Video

लखनऊ में भीखमपुर के 78 मकान तोड़ने पहुंची टीम, लोगों का विरोध जारी - देखें Video

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के पेपर मिल कालोनी स्थित भीखमपुर इलाके में स्थित करीब 78 मकान को तोड़ने के लिए बुलडोजर तैनात कर दिए गए हैं। मौके पर जिला प्रशासन वा लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारी मौजूद हैं। लखनऊ विकास प्राधिकरण का प्रवर्तन दल भी पहुंच गया है। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर पीएसी बल के साथ फायर ब्रिगेड की टीम भी तैनात है।

दरअसल कुकरेल सौंदर्यीकरण को लेकर इन मकानों को चिन्हित किया गया था। बताया जा रहा है कि यह मकान की परिधि में आते हैं। प्रशासन की तरफ से लोगों से अपील की जा रही है कि वह अपना मकान खाली कर दें। साथ ही यहां के निवासियों को जिनका मकान तोड़ा जाना है उनको दूसरी जगह पर प्रशासन ने मकान भी आवंटित कर दिया है, मौके पर लोगों को आवंटन दस्तावेज भी दिए जा रहे हैं। लेकिन यहां के बहुत से निवासी मकान खाली करने को राजी नहीं है।

हालांकि एलडीए के अधिकारियों ने भी अभी कार्यवाही शुरू नहीं की है। भीकमपुर व शिवाजी नगर के निवासियों ने एक अपील भी अपने घरों पर चस्पा कर रखी है। इस अपील में स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सांसद राजनाथ सिंह से भीखमपुर गांव के इन 78 मकान को न हटाने की मांग की है। स्थानीय निवासियों का दावा है कि वह यहां पर कई पीढ़ियों से रह रहे हैं। उन्हें यहां से जबरन हटाया जा रहा है।

10 - 2023-12-05T125254.919

ये भी पढ़ें -UP मिशन रोजगार : CM योगी ने स्वास्थ्य कर्मियों को बांटे नियुक्ति पत्र, कहा - पहले यहां के रहने वाले छुपाते थे पहचान, अब मिला है सम्मान

ताजा समाचार

Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड करूँगा...बिल्डर की थार पर फायर करने वाले गैंगस्टर ने पुलिस को दिया गच्चा, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर ले आया स्टे
Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक का कमरे में मिला शव: कानपुर में 12 दिन पहले हुई थी शादी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने...
संभल : कार्रवाई की आपाधापी में बिजली विभाग ने मृतक पूर्व सांसद बर्क के नाम लिख दिया पत्र
संभल : सांसद बर्क ने नहीं जमा किये जुर्माने 1 करोड़ 91 लाख तो जारी होगी आरसी
अमरोहा : फैक्ट्री में घुसकर मैनेजर को मारी गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार
Raebareli News : लोडर की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति समेत तीन की मौत