बरेली: स्कूटी सवार पेट्रोल पंप मैनेजर को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत

बरेली: स्कूटी सवार पेट्रोल पंप मैनेजर को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत

बरेली,अमृत विचार। हाइवे पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना सुभाष नगर क्षेत्र के इंदिरापुरम बीडीए कालोनी निवासी 24 वर्षीय प्रशांत सिंह राघव धनेटा में किराए पर रहकर पेट्रोल पंप पर मैनेजर की नौकरी करता था। बीती रात वह बरेली  दावत से लौट रहा था। सीबीगंज थाना क्षेत्र डीपीएस कॉलेज के पास उन्हें किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

ये भी पढ़ें - बरेली: सतत विकास लक्ष्य के स्थानीयकरण के उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु यह प्रशिक्षण मील का पत्थर साबित होगा- अमित तोमर