हरदोई : धर्म परिवर्तन कराने पर पांच के खिलाफ केस दर्ज, पिता बोला - हरियाणा में बेटी का हुआ शारीरिक शोषण

हरदोई, अमृत विचार। हरियाणा में रह रही युवती का जबरन धर्म परिवर्तन करा कर उसका शारीरिक शोषण करने के मामले में पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं किसी तरह से वहां से भाग कर अपनी मौसी के घर पहुंची युवती को अगवा करने आए तीन आरोपियों को पकड़ कर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया। सारे मामले की जांच की जा रही है।
सुरसा थाने के भीठा मजरा बिराहिमपुर निवासी वीरेंद्र पुत्र मथुरा प्रसाद के मुताबिक वह हरियाणा के सोनीपत की मण्डी कालोनी में अपने परिवार के साथ रहकर फैक्ट्री में नौकरी करता था । वहीं पड़ोस में ही फिरोजाबाद ज़िले का शोएब भी अपने घर वालों के साथ रहता था। वीरेंद्र का कहना है कि शोएब और उसकी मां नजमा उर्फ मुन्नी, आकिब पुत्र आकिल, रेशमा पत्नी आकिल और मेराज पुत्र एहजाद उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर कहीं भगा ले गए थे। जिसका उसने सोनीपत के कुण्डली थाने में केस दर्ज कराया था। लेकिन वहां की पुलिस ने कोई ध्यान नहीं दिया। आरोपी उसकी पुत्री का शारीरिक शोषण करते रहें।
वीरेंद्र ने कहा कि 6 दिन पहले उसकी पुत्री किसी तरह आरोपियों के चुंगल से छूटकर शहर के मन्ना पुरवा अपनी मौसी संतोष देवी के घर पहुंची और उन्हें सब कुछ बताया। वीरेंद्र का आरोप है की उसने सुरसा थाने में भी केस दर्ज कराया, लेकिन वहां भी सुनवाई नहीं हुई। रविवार शाम भीठा के ग्रामीणों ने गांव के किनारे कुछ बाहरी लोगों को देखा, उन्हें कुछ शक हुआ, उन ग्रामीणो ने वहां से एक महिला के साथ दो युवकों को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने वीरेंद्र की तहरीर पर आरोपी शोएब, रेशमा व नजमा समेत पांच के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत दुष्कर्म के अलावा कई मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें -ED ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के खिलाफ धन शोधन मामले में हरियाणा और राजस्थान में छापे मारे