मथुरा: किसानों के खेतों में नहीं फूटे उद्यान विभाग के आलू बीज में अंकुर

मथुरा: किसानों के खेतों में नहीं फूटे उद्यान विभाग के आलू बीज में अंकुर

मथुरा, अमृत विचार। उद्यान विभाग से विभिन्न प्रजातियों का आलू बीज लेने वाले कई किसानों इस बार चौपट हो गए। शिमला के कुफरी से मंगाया गया बीज में अंकुर ही नहीं फूटे। कंद खेतों में ही सड़ गया है। इसकी शिकायत भी किसान विभाग में दर्ज करा रहे हैं। उद्यान अधिकारी किसानों को जांच का आश्वासन दे रहे हैं।

इधर, प्रभावित किसानों ने नुकसान की भरपाई के लिए जल्द उद्यान विभाग को कानूनी नोटिस देने का भी ऐलान किया है और कहा, आवश्यकता पड़ी तो आंदोलन भी किया जाएगा।

जिले में करीब 16 हजार हेक्टेयर रकबा में आलू की बोआई की जाती है। उद्यान विभाग को इस बार 1650 कुंतल आलू बीज का आवंटन प्राप्त हुआ। इसमें चिपसोना एफ-वन और 3797 प्रजाति का बीज भी शामिल था। 2700 रुपये कुंतल की दर से आलू बीज का वितरण का किसानों को किया गया।

आलू की बोआई अक्टूबर के द्वितीय पखवाड़े में किसानों ने की। आलू की बोआई को एक महीने से अधिक का समय हो गया, लेकिन तीन-चार प्रतिशत ही आलू के बीज में अंकुर फूटा और शेष आलू का कंद खेत में ही सड़ गया। आलू के न उगने से किसान भौचक रह गए। इसकी शिकायत किसानों ने जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में भी दर्ज कराई है। 

किसानों ने बताया, आलू में एक एकड़ की बोआई में बीज, खाद, जोताई आदि पर करीब सवा लाख रुपये की लागत आती है। अब खेतों में आलू नहीं उगा है। इससे उनको काफी नुकसान हुआ है। अभी जांच नहीं हुई है, इसलिए खेतों में दूसरी फसल की बोआई भी नहीं की जा सकती है। जांच होने में हो रही देरी के करण दूसरी फसल की बोआई भी समय पर नहीं हो पाएगी। इसलिए उनको मोटा नुकसान उद्यान विभाग से मिले खराब बीज के कारण हुआ है। 

-कुछ किसानों ने आलू के बीज के न उगने की शिकायत की है। इसकी जांच कराई जाएगी। बीज शिमला के कुफरी से आया था। हालांकि, उद्यान विभाग के बीज की किस्म अच्छी होती है।-मनोज चतुर्वेदी, जिला उद्यान अधिकारी 

-मैने जिला उद्यान विभाग से एक एकड़ जमीन के आलू चिपसोना एफ-वन बीज लिया था। अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में बोआई की। मगर, आलू का बीज नहीं उगा। नुकसान की भरपाई के लिए जल्द ही जिला उद्यान अधिकारी को कानूनी नोटिस दिया जाएगा और आवश्यकता हुई तो आंदोलन भी किया जाएगा।-राजकुमार तोमर, किसान 

-तीन एकड़ भूमि के लिए उद्यान विभाग से 2700 सौ रुपये प्रति कुंतल की दर से आलू की 3797 प्रजाति का बीज लिया था, जो खेत में उगा ही नहीं। मैने इसकी शिकायत जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में की है।-लाल सिंह, किसान 

ये भी पढे़ं- मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मभूमि के यलो जोन में सक्रिय हुईं सुरक्षा एजेंसियां, खुराफाती और संदिग्ध लोगों की बढ़ाई गई निगरानी

 

ताजा समाचार

बरेली: जोगी नवादा गोलीकांड में भाजपा नेता के भतीजे समेत दो की संपत्ति पर चलेगा बुलडोजर, वारंट जारी
Bareilly: 'केसरी' की मौत का कसूरवार गोरखपुर चिड़ियाघर प्रशासन, PM रिपोर्ट ने खोली लापरवाही की परतें
मुरादाबाद: बच्चों के विवाद में युवक ने ब्लेड से काट दी बच्चे की गर्दन, भेजा जेल
मुरादाबाद: निर्यातक के बेटे के घर हुई लूट का खुलासा, तीन गिरफ्तार
मुरादाबाद: 30 से अधिक अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, दो मंजिला निर्माण भी किया ध्वस्त
मेरठ सौरभ हत्याकांड: प्रेग्नेंट है पति की कातिल मुस्कान, सीएमओ ने कहा- इस जांच से स्पष्ट होगी गर्भ की स्थिति और अवधि