Kanpur News: अब मारपीट बर्दाश्त के बाहर है, तुम मुकेश को मार दो… फिर प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने कर दिया था बड़ा कांड
कानपुर में भाजपा नेता की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की थी।
.jpg)
कानपुर में भाजपा नेता की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की थी। आरोपी पत्नी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मोदी का मजाक उड़ाने पर मुकेश ने पिटाई की थी। इसलिए हत्या करने की साजिश रच ली थी।
कानपुर, अमृत विचार। भाजपा नेता मुकेश नारंग के हत्यारोपी पत्नी दिव्या और उसके प्रेमी संजय पाल को शनिवार को पुलिस ने जेल भेज दिया। हत्यारोपी पत्नी ने बताया कि वह मुकेश की मारपीट से तंग आ गई थी। प्रेमी से कहा था कि इसे मार दो। दो माह पूर्व प्रेमी संजय के साथ मुकेश की हत्या की योजना बनाई थी।
संजय, मुकेश को मारने के लिए कौशांबी से नींद की गोलियां खरीद कर लाया था। उस रात दिव्या ने मुकेश की चाय में आठ से 10 नींद की गोलियां मिलाकर दे दी थीं, जिससे वह बेसुध हो गया। इसके बाद उसकी हत्या कर दी। पुलिस को दिव्या व संजय की स्नैप चैट से घटना के दिन तक बातचीत होने के पुख्ता सुबूत मिले हैं।
प्रेमी संजय पाल ने बताया कि बातचीत के दौरान अक्सर दिव्या उसे मुकेश द्वारा पिटाई की बात बताती थी। वह उससे वापस लौटने को कई बार कह चुका था, लेकिन दिव्या परिजनों के दबाव में घर नहीं लौट पा रही थी। बताया कि एक दिन दिव्या ने उसे रोते हुए बताया कि अब मारपीट बर्दाश्त के बाहर है, तुम मुकेश को मार दो।
संजय ने बताया कि इसके बाद दो महीने पहले मुकेश को मारने की प्लान तैयार किया था। मारने के कुछ समय बाद दिव्या के वापस कौशांबी आने पर साथ में रहने की तैयारी की थी। मुकेश को मारने के लिए संजय ने काफी दिन पहले मेडिकल स्टोर से नींद की गोलियां खरीदी थीं।
स्कूल से थे प्रेम संबंध
डीसीपी ने बताया कि दिव्या व संजय एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे। स्कूल में पढ़ने के दौरान वर्ष 2019 से दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। अलग-अलग जाति के होने के कारण दिव्या की शादी संजय से नहीं हो सकी। दिव्या ने बताया कि शादी के बाद से ही मुकेश उसके साथ मारपीट करता था। प्रताड़ित करने के लिए घर की बिजली तक काट देता था। विरोध करने पर तलाक की धमकी देता था, जिससे उसने तंग आकर घटना को अंजाम दिया।
पहले पति को दे दिया था तलाक
डीसीपी ने बताया कि दिव्या व मुकेश की यह दूसरी शादी थी। दिव्या की शादी इससे पहले वर्ष 2020 में एक युवक से हुई थी। शादी के डेढ़ माह बाद ही दिव्या ने उसे तलाक दे दिया था। शनिवार को दिव्या ने बताया कि पति शराब का लती था, रोज नशे में धुत होकर मारपीट करता था। जिससे तंग आकर उसने तलाक दे दिया था। जिसके बाद परिजनों ने उसकी शादी मुकेश से कर दी थी।
शादी के बाद भी प्रेमी संजय से होती थी बातचीत
पुलिस के मुताबिक दिव्या और संजय के बीच स्नैप चैट के जरिये बातचीत व वीडियो कॉलिंग होती थी। कुछ समय बाद ही मुकेश को दिव्या और संजय के बीच प्रेम संबंधों की जानकारी हो गई थी, जिसके बाद मुकेश अक्सर दिव्या संग मारपीट करता था। दिव्या ने बताया कि मारपीट से परेशान होकर उसने आपबीती संजय को बताई थी। जिसके साक्ष्य पुलिस को दोनों के बीच बीते 24 नवंबर को हुई बातचीत में मिले हैं।
मोदी को उल्टा-सीधा कहने पर पीटा था
दिव्या ने बताया कि शादी के एक महीने बाद एक दिन टीवी पर मोदी का भाषण आ रहा था। भाषण के दौरान उसने मजाक में प्रधानमंत्री मोदी को बुड्ढा बोल दिया था। इस मजाक से मुकेश इतना आक्रोशित हो गया था कि उसने जूते और डंडों से उसकी पिटाई कर दी थी।
वंदना ने दिव्या को कई बार समझाया था
मृतक की बड़ी बहन वंदना ने बताया कि दिव्या के प्रेम संबंधों की जानकारी होने मुकेश ने दिव्या के पिता ज्ञान से शिकायत की थी, साथ ही संजय पाल के घर जाकर भी विरोध किया था। संजय ने दोबारा ऐसा न होने का आश्वासन दिया था। वंदना ने दिव्या को लोकलाज को भय दिखा कर समझाया था, जिस पर दिव्या ने अपनी गलती मानी थी।
10:30 पर आया कानपुर, एक घंटे बाद प्रयागराज रवाना
हत्यारोपी संजय ने बताया कि साजिश के मुताबिक वह उस रात 10:30 पर शहर आया था। इसके बाद उसकी मुलाकात मोहल्ले में स्थित खाटू श्याम मंदिर में दिव्या से हुई। संजय ने दिव्या को नींद की गोलियां दीं, जिसे दिव्या ने चाय में डाल कर मुकेश को पिलाई। हत्यारोपी ने बताया कि नशीली चाय पीने से बेसुध होने के बाद उन्होंने मुकेश का गला दबाया। मुकेश की मौत के बाद दिव्या अपनी ननद वंदना के घर चली गई और वह सीधे स्टेशन गया। जहां से ट्रेन पकड़ कर रात करीब तीन बजे कौशांबी पहुंच गया। थाना प्रभारी विक्रम सिंह के मुताबिक पीएम रिपोर्ट में गले में कुछ चोटों के निशान मिले हैं। कोर्ट से आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
ये है मामला
24 नवंबर की रात गोविंद नगर पांच ब्लॉक निवासी भाजपा बूथ अध्यक्ष मुकेश नारंग का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उनके बिस्तर पर मिला था। मामले की जांच कर रही गोविंद नगर पुलिस ने मुकेश की पत्नी दिव्या व प्रयागराज के कौशांबी निवासी उसके प्रेमी संजय पाल को गिरफ्तार किया था। शनिवार को पुलिस ने दोनो हत्यारोपियों को जेल भेज दिया। डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया कि दिव्या ने अपने प्रेमी संजय के साथ मिलकर मुकेश की हत्या की थी। इसके बाद दिव्या घर के सामने रहने वाली ननद वंदना के घर चली गई थी। तड़के तीन बजे वह अपने घर गई थी और तब मुकेश की मौत की सूचना मिली थी।
ये भी पढ़ें- Kanpur: GSVM मेडिकल कॉलेज के जच्चा-बच्चा अस्पताल में शाम को भी ओपीडी चलेगी… अब मरीजों को नहीं लौटना पड़ेगा