WPL 2024 Auction : डब्ल्यूपीएल नीलामी में होगी पैसों की बारिश! 165 खिलाड़ियों की लगेगी बोली...जानें

मुंबई। महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की नौ दिसंबर को यहां होने वाली नीलामी में कुुल 165 खिलाड़ी शामिल होंगे। डब्ल्यूपीएल का दूसरा संस्करण अगले साल फरवरी मार्च में आयोजित किया जाएगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा,‘‘ इन 165 खिलाड़ियों में 104 खिलाड़ी भारत की और 61 खिलाड़ी विदेशों की हैं। विदेशी खिलाड़ियों में 15 खिलाड़ी एसोसिएट देशों की हैं। कुल 56 खिलाड़ी ऐसी हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है जबकि 109 खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का अनुभव नहीं है।’’
🚨 NEWS 🚨
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) December 2, 2023
The second edition of the #TATAWPL Auction list is out with a total of 165 cricketers set to go under the gavel on 9th December 2023 in Mumbai 🔨
All the details 🔽 https://t.co/uBJyiOxEFJ
विज्ञप्ति के अनुसार,‘‘सभी पांच टीमाें में अधिकतम 30 स्थान खाली हैं जिनमें से 9 स्थान विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं। वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर डींड्रा डॉटिन और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज किम गार्थ ने अपना आधार मूल्य सबसे अधिक 50 लाख रुपये रखा है।
Which Captain from the inaugural season defines your excitement for #TATAWPL Auction on 9th December 😃
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) November 30, 2023
Let us know in the comments ✍️ pic.twitter.com/tPoXYboYsQ
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वेयरहैम, इंग्लैंड की विकेटकीपर एमी जोन्स और दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल चार खिलाड़ी हैं जिनका आधार मूल्य 40 लाख रुपये है। सभी पांच टीमों दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात जायंट्स, यूपी वारियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कुल 60 खिलाड़ियों को रिटेन किया है जिनमें 21 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : रेणुका सिंह भारतीय महिला टीम में वापसी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र टेस्ट खेलेगी