रायबरेली: दबंगों ने छात्रा पर धारदार हथियार से किया हमला, हालत गंभीर, हड़कंप

रायबरेली: दबंगों ने छात्रा पर धारदार हथियार से किया हमला, हालत गंभीर, हड़कंप

रायबरेली, अमृत विचार। डीह थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते स्कूली छात्रा पर धारदार हथियार से हमला हुआ है। छात्रा को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छापेमारी की करवाई शुरू कर दी है। 

डीह थाना क्षेत्र के पूरे इटहा गांव निवासी नंद कुमार का पड़ोसी कमलेश कुमार से पुराना जमीनी विवाद है। इसी मामले में एक दिन पहले दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था। पुलिस ने दोनों पक्षों से एक-एक व्यक्ति का शांति भंग में चालान करते हुए सख्त हिदायत दी थी। इससे तिलमिलाए कमलेश कुमार पक्ष ने आज सुबह बाहर से कुछ लोगों को बुलाकर हमला कर दिया।

हमले में स्कूल जा रही नंद कुमार की बेटी पर भी दबंगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमलें में स्कूली छात्रा समेत तीन अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीओ सलोन वंदना सिंह का कहना है कि मामले में हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए टीमें बना दी गयी हैं।

यह भी पढ़ें: बहराइच: टूटी-फूटी खराब सड़क पर ग्रामीणों का चलना हुआ दूभर, किया प्रदर्शन