नानकमत्ता: किसान से रुपयों से भरा बैग लूटने में तीन गिरफ्तार  

नानकमत्ता: किसान से रुपयों से भरा बैग लूटने में तीन गिरफ्तार  

नानकमत्ता, अमृत विचार। किसान से रुपयों से भरा बैग लूटकर भागने के तीन आरोपियों को लूटी गई रकम और प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शुक्रवार को घटना का खुलास कर पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह ने बताया कि गुरुवार को करीब एक बजे मन्नु सिंह राणा पुत्र जगदीश सिंह निवासी विचपुरी कैराना थाना नानकमाता सितारगंज बड़ौदा बैंक से 575000 हजार रुपये निकाल कर अपनी मोटर साइकिल से घर आ रहा था।

सिंसईखेड़ा कैलास पुल हाईवे रोड पर पीछे से मोटर साइकिल सवार दो लोगों ने उसकी मोटर साइकिल रोककर डरा धमका कर रुपयों से भरा बैग छीन लिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी वीरसिंह ने खुलासे में बताया कि पीड़ित मन्नु की सूचना पर और तहरीर के आधार पर लुटेरों की घेराबन्दी कर छेबी पातसाही गुरुद्वारा रोड विडौरा के पास मोटर साइकिल सवार को दबोच लिया।

बताया मोटर साइकिल चालक अभियुक्त बलजिन्दर सिंह पुत्र रमेश सिंह निवासी सिद्वा नवदिया नानकमत्ता के कब्जे से रुपये, एक मोबाइल तथा कुलविंदर सिंह पुत्र जोगिन्दर सिंह, निवासी वाड नवम्वर 6 पंडरी थाना सितारगंज के कब्जे से दो लाख 75000 रुपये और बड़ौदा बैंक की दो पास बुक तथा दो कोरी पासबुक बरामद की गयी। उन्होंने पुलिस को बताया कि बैंक से रुपये निकाल कर आ रहे किसान पर उनकी नजर थी और सितारगंज बैंक से ही पीछा कर दिया था। आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर तीनों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।